प्रादेशिक सम्मेलन में शामिल होने सारंगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न
“प्रखरआवाज@न्यूज”
2 अक्टूबर को जिला स्तरीय सम्मेलन और हेल्थ शिविर आयोजन का हुआ प्रस्ताव
अब्बास अली गोल्डी नायक ने रखा प्रस्ताव, गोपेश द्विवेदी अध्यक्ष ने पत्रकारो का जताया आभार
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय में श्रमजीवी पत्रकार संघ सारंगढ़ की रायपुर प्रादेशिक सम्मेलन में शामिल होने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी के दिशा निर्देश एवं जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी द्वारा सारंगढ़ विश्राम गृह में आवश्यक बैठक आहुत की गई। उक्त बैठक में वरिष्ठ पत्रकार और संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी एवं प्रेस संपादक गोल्डी नायक ने उक्त कार्यक्रम में समस्त पत्रकार साथियों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की, पत्रकार साथियों ने उक्त बैठक में अपने-अपने विचार रखें और कार्यक्रम की तैयारी के लिए आपसी सामंजस्य के साथ बड़ी संख्या में शामिल होने की सहमति जताई साथ ही उन्होंने आगामी समय में जिला स्तरीय सम्मेलन और जनहित के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की बात रखी। बैठक में अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी ने संघ के प्रादेशिक सम्मेलन के विषयों पर जानकारी दी और सभी पत्रकार साथियों का आभार जताया। उक्त प्रस्ताव पर समस्त पत्रकार साथियों ने अपनी सहमति जताई।
उक्त बैठक में कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई, बैठक उपरांत पत्रकार साथियों ने सारंगढ़ थाना प्रभारी अरुण नेताम से मुलाकात की साथ ही नया जिला बनने के बाद शहर के अंदर चरमराई आवागमन व्यवस्था को लेकर जानकारी दी। उक्त बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी प्रदेश उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक पूर्व जिला महासचिव, गोपेश रंजन द्विवेदी अध्यक्ष, राजमणि केसरवानी, राम कुमार थूरिया कनकबीरा, गजेंद्र राजपूत गोडम, सारंगढ़ से सुभाष जायसवाल, कैज़ार अली, अरुण निषाद, विजेंद्र पटनायक, इंद्रजीत सिंह मेहरा, हसन खान, दिलीप टंडन, जीतू गुप्ता, विवेक जायसवाल, यश राज नरेंद्र देवांगन, राजा खान, बाबू सोनी, संतोष जायसवाल कटेली, धीरज बरेठ साल्हे, सतधनु सारथी अचानकपाली, किशोर भारद्वाज गोडम, संदीप शर्मा दानसरा, गजेंद्र राजपूत गोड़म, मणिशंकर जायसवाल भेड़वन, सालिकराम सत्य नारायण साहू छोटे कोसीर, नरेंद्र वैष्णव कोसीर, रामधन श्रीवास कोसिर, लक्ष्मी गोल्डी लहरे कोसीर, राजूदास कोसिर, भारत भूषण साहू छिंद, मुकेश साहू परसदा, आदि पत्रकार साथीयो की सहमति पर प्रस्ताव हुए।