CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
प्रेक्षक श्री तापस राय ने मतदान से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी को निर्देशित किया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 नवंबर 2023/सारंगढ़ विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक श्री तापस राय ने मतदान केन्द्र केडार, सुवरगुडा, देवगांव (पटारीपाली), भड़ीसार, भकुर्रा, चंदली और ठेगाकोट का निरीक्षण किया। श्री राय ने निरीक्षण के दौरान वोटर हेल्प डेस्क व्यवस्था करने, वोटर स्लीप वितरण करने, व्हील चेयर की व्यवस्था, 200 मीटर के अंदर प्रचार-प्रसार सामग्री को हटवाने, वोटिंग के लिए गांव में प्रोत्साहित करने एवं बीएलओ को प्रशिक्षित करने, प्रलोभन, डर या भय आदि से बचने और निष्पक्ष मतदान के लिए गांव में जागरूकता अभियान करने, शौचालय को साफ-सुथरा सहित पानी की व्यवस्था आदि के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किया।