CHHATTISGARHSARANGARH

प्रेसिडेंट कप प्रतिस्पर्धा पूर्ण मुकाबले में स्टार इलेवन सारंगढ़ ने रायगढ़ ब्लास्टर को हराया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रखर आवाज न्यूज़

अरुण मालाकार ने मनीष राजपूत मैन ऑफ द मैच व अभिषेक पंडा तेज अर्धशतक खिलाड़ी को प्रतीक चिन्ह से नवाजा

संबलपुर, बरगढ़ उड़ीसा, मध्य प्रदेश, गोंदिया, कुंभली भिलाई, रायपुर, फाइनल विजेता रही बासीन जैसी बड़ी टीमें भी स्पर्धा में करेंगे शिरकत

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम में निरंतर 18 वर्षों से आयोजित सारंगढ़ “प्रेसिडेंट कप” अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा जो कि 4 पुल में आयोजित होनी है। जिसका पुल ए का प्रथम क्वार्टर फाइनल स्टार इलेवन सारंगढ़ तथा रायगढ़ ब्लास्टर क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया। जिसमें स्टार इलेवन के कप्तान नावेद खान बोतु ने टॉस जीता व प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य रखा, मनीष राजपूत ने जहां घातक बल्लेबाजी की वहीं सौरव यादव की बैटिंग और बॉलिंग के दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। सौरभ यादव ने पूर्व मैच में मैन ऑफ द मैच रहकर बड़ा स्कोर खड़ा किया था वही ब्लास्टर रायगढ़ ने मैदान में उतरते ही छक्कों की झड़ी लगा दी पूरी तरह से मैच रायगढ़ ब्लास्टर की ओर झुक गया 3 ओवर में लगभग 70 रन खड़े कर दिए रायगढ़ ब्लास्टर के ओपनर बल्लेबाज अभिलाष पंडा जिन्होंने पहले ही ओवर में 4 छक्के और एक चौका जड़ दिया था उन्होंने 12 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक पूरा कर अब तक का रिकॉर्ड बनाया। पूरे मैच में महज एक या दो बार सिंगल डबल लेकर खिलाडियो ने इक्का-दुक्का ही रन बनाएं नहीं तो छक्के और चौके की बरसात से दर्शक रोमांचित हो उठे। अंततः रायगढ़ ब्लास्टर लक्ष्य का पीछा करते हुए 144 रन तक स्कोर खड़ा कर पाई और अंतिम ओवरों में घातक गेंदबाजी से सारंगढ़ स्टार इलेवन ने जीत दर्ज की। उक्त मैच को देखने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, टूर्नामेंट के आयोजक गोल्डी नायक संपादक, अजय बंजारे विधायक नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि, अशोक लेफ्टी अग्रवाल, राकेश जाटवर विधायक प्रतिनिधि, मुकेश यादव, शुभम वाजपेई पार्षद, अरुण निषाद पत्रकार, मुकेश साहू, राम सिंह, चारू शर्मा, सौरभ केडिया शाहजहां खान, अभिषेक केसरवानी श्रेयस अग्रवाल, शीवा ने आज के मैच को पूरे टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला करार दिया, कहां ऐसी बल्लेबाजी दोनों टीम के द्वारा पहले कभी नहीं देखी। उक्त मैच में अंपायर की भूमिका में अश्वनी चंद्रा, दिलीप भगत और पाटिल रहे, स्कोरर धनेश भारद्वाज तथा कॉमेंटेटर सोनू यादव और थर्ड अंपायर मोंटू चौहान रहे। मैच समापन के बाद मंच पर आसीन जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने स्टार इलेवन के खिलाड़ी मनीष राजपूत को मैन ऑफ द मैच ट्राफी प्रदान की वहीं तेज अर्धशतक लगाने पर ब्लास्टर के खिलाड़ी को ट्राफी भेंट की। पुरस्कार लेने के बाद अपने उद्बोधन में अभिषेक पंडा ने कहा कि जीत हार अपनी जगह में है सारंगढ़ खेलभाटा स्टेडियम में खेलने का मजा ही कुछ और है। यहां का आयोजन और खेल स्तर तथा मैदान राष्ट्रीय लेवल का रहता है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। हम दोनों ही टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हममें कुछ कमी थी इसलिए हम हारे अगली बार और ज्यादा मेहनत करके मैदान में उतरेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button