प्रेस विज्ञप्ति
20/08/25
🔶*बरमकेला पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया अंधे क़त्ल की गुत्थी*

*🔸मृतक का सगा भाई ही निकला हत्यारा।*
*🔸झारखंड से मजदूरी करने आये थे दोनों भाई*
*🔸02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।**
दिनांक 19.08.2025 को सूचना मिला कि जामजोरी जंगल में किसी व्यक्ति का शव झाड़ियों में छुपाकर रखा गया है, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना दौरान अज्ञात मृतक के शव को परमदेव कुमार राम उर्फ राहुल पिता राजेश राम उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम कुचिला थाना छिपादोहर जिला लातेहार (झारखण्ड) के रूप में शिनाख्तगी की गई। जांच में संदेह के आधार पर मृतक के सगे भाई रूपेश कुमार राम निवासी लातेहार तथा उसके नाबालिग दोस्त से पूछताछ पर पता चला कि दिनांक 17.08.25 के रात्रि को मृतक परमदेव कुमार राम उर्फ राहुल शराब के नशे में घरेलू बात पर अपने बड़े भाई रूपेश राम को मार पीट रहा था जिससे आरोपी रूपेश राम अपने दोस्त के साथ मिलकर डंडे से मृतक को चोंट पहुंचाकर हत्या कर उसके सिर में एक प्लास्टिक बोरी बांधकर शव को मोटर सायकिल के बीच सीट में रखकर ग्राम जामजोरी के लुदु तालाब के उपर जंगल ले जाकर शव को जंगल पास झाड़ी किनारे फेंककर वापस अपने कमरा में आ गये थे।
आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 238 (ए), 3(5) भा०न्या०सं० का अपराध सबुत पाये जाने से उन्हें दिनांक 19.08.2025 के विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 20.08.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
समस्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री आँजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन तथा अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया तथा अंधे कत्ल की गुत्थी चंद घंटों में सुलझाया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बरमकेला के थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए. के .बेक, स०उ०नि० त्रित्रांगद वंन्द्रा, प्र०आर०- भुवनेश्वर पण्डा, प्र०आर० विजय यादव, आर० दिनेश चौहान, अशोक पटेल, गुलशन चौधरी एवं अन्य थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।**