फूलमाली युवा समिति बेंगची ने किया गणेश पूजन
*”प्रखरआवाज@न्यूज””
बरमकेला न्यूज / बरमकेला नगर से 4 कि.लो. दूर गादी ग्राम बेंगची में प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी श्रीगणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक दस दिवसीय गणेश पूजन समारोह का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और भक्ति के साथ गुणनीधी पटेल अध्यक्ष फूलमाली युवा गणेशोत्सव समिति मांझाखोल के अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान दस दिनों तक विशेष पूजा आरती के साथ भजन- कीर्तन मंडलियों के द्वारा प्रतिदिन अपनी- अपनी प्रस्तुति के माध्यम से भगवान गणेश जी के भक्ति रस में भक्तों को भावविभोर किया गया। वहीं पूजन समारोह के अंतिम दिन बरमकेला, चांटीपाली व आसपास के कृष्णों गुरु भक्ति मंडलियों ने अपने- अपने प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों का समा बांधा एवं राम चरित मानस व श्रीमद् भागवत गीतासार गायन, वादन कि भी विशेष प्रस्तुति दी गई और रात्रि जागरण किया गया।