CHHATTISGARHSARANGARH

बरमकेला को हराकर कुंभली दुर्ग के जीत के साथ बरमकेला इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में क्रिकेट मैच का हुआ समापन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

मंच पर संसदीय सचिव चलो देवराय विधायक प्रकाश नायक उत्तरी जांगड़े पद्मा मनहर ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

लाखों की लागत से जल्द सवरेगा इंद्रप्रस्थ स्टेडियम – चंद्रदेव राय

सफल आयोजन मेरे पिता डॉ नायक को बरमकेला वासियों की सच्ची श्रद्धांजलि – प्रकाश नायक

विजेता उपविजेता और आयोजन समिति को सफलता की बधाई – उत्तरी जांगड़े

क्रिकेट आयोजन के माध्यम से बरमकेला को मिली नहीं पहचान – पदमा मनहर

सारंगढ़ न्यूज़/ बरमकेला फ्रेंड्स क्लब के तत्वधान में इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में युगपुरुष पूर्व सिंचाई मंत्री स्व डॉ शक्राजीत नायक जी की स्मृति में भव्य क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। जहां मंच में संसदीय सचिव विधायक आयोग के उपाध्यक्ष जनपद अध्यक्ष जिला अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य बतौर अतिथि शामिल हुए। इस सपर्धा का फाइनल मुकाबला दुर्ग पाटन कुंभली एवं बरमकेला यंगस्टर के मध्य खेला गया। स्पर्धा के प्रारंभ में आगंतुक अतिथियों का आयोजकों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों ने पूर्व मंत्री डॉ शक्राजीत नायक जी की तस्वीर में दीप प्रज्वलन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और मैच का शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला जो एक सुसज्जित शहरी पुल के टीम दुर्ग कुंबली एवं ग्रामीण पुल से निकली हुई बरमकेला यंगस्टर के टीम के मध्य खेला गया, जिसे देखकर दर्शक इसे एकतरफा मैच करार दे रहे थे लेकिन बरमकेला के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ मैच अंतिम ओवर तक जाति का और अंतिम दो गेंदों पर जीत हार का फैसला हुआ पूरे मैच बरमकेला की टीम हावी रही लेकिन अंतिम क्षणों में कुंभली की टीम ने जीत को अपने पाले में रख लिया। विजेता को ₹100000 नगद राशि एवं ट्रॉफी विजेता को ₹55000 नगद राशि एवं ट्रॉफी मैन ऑफ द सीरीज हीरो रेंजर साइकिल बेस्ट बल्लेबाज गेंदबाज क्षेत्र और को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

मंच को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय चंद्रदेव राय जी ने कहा कि मैच बहुत रोमांचक था जिसके कारण पूरा आयोजन सफल रहा। आयोजक विजेता उपविजेता एवं खिलाड़ियों को बधाई दोनों ने खूब मेहनत की। युगपुरुष डॉ शक्राजीत नायक जी की छवि कार्यशैली और क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य उन्हें चिरकाल तक आमजन याद करते रहेंगे। उनकी इस स्मृति पर यह स्पर्धा उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। मंच संचालक गोल्डी नायक जी कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के मांग पर इंद्रप्रस्थ स्टेडियम बरमकेला को हम तीनों विधायक मिलकर जल्द ही लाखों रुपए की सौगात देंगे जिससे खिलाड़ियों को और अच्छी सुविधा मिल सके। विधायक मेरे भाई प्रकाश नायक बहन उतरी जांगड़े जी पदमा मनहर जी तमाम मंचासीन उपस्थित कांग्रेस के लीडर खिलाड़ी दर्शक सभी का आभार आपका यह स्नेह मेरे लिए स्मरनीय रहेगा। बरमकेला की धरती को नमन।

रायगढ़ के लोकप्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक जी ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि आयोजन समिति युवा साथी और बरमकेला वासी अपने मन से इस तरह के आयोजन को प्रारंभ करने का निर्णय लिया और इतना सफल आयोजन किया मैं और मेरा पूरा परिवार उन्हें बधाई के साथ-साथ आभार व्यक्त करते हैं। फाइनल मुकाबले की रोचकता हमें कुर्सियों से खड़े होने को मजबूर कर दी और उसे देखने के लिए आसपास के ग्रामीण अंचल के दर्शकों का यह भीड़ मेले से कम नहीं था। मंच पर बैठे हमारे अतिथि मंच के अगल-बगल पीछे खड़े हमारे युवा साथी कार्यकर्ता आयोजन समिति सभी को खूब बधाई। आने वाले समय में इसे और वृहद और भव्य रुप से साथ मिलकर आयोजित करेंगे।

क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने कहा कि बाबूजी डॉ नायक से मैंने बहुत कुछ सीखा है, मुझ पर उनका आशीर्वाद रहा है उनके नाम से यह आयोजन उनको सच्ची श्रद्धांजलि है विजेता उपविजेता टीम के साथ पूरे आयोजन समिति खिलाड़ियों को खूब-खूब शुभकामनाएं।

अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्रीमती पद्मा घनश्याम मनहर ने कहा बरमकेला का यह खेल आयोजन आने वाले समय में बरमकेला की बड़ी पहचान बनेगा, मेरे मार्गदर्शक डॉ शक्राजीत नायक जी की स्मृति पर का आयोजन में शामिल होकर हम सब ने सच्ची श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित की है। पूरे आयोजन समिति खिलाड़ियों और बरमकेला वासियों को खूब बधाई।

आयोजन समिति से अभिनव अप्पू पुजारी पवन नायक महेश नायक सुशील नायक नोबेल पटेल धर्मेंद्र चौहान सत्या निषाद और पूरी टीम में अतिथियों का खिलाड़ियों का खेल प्रेमियों का पूरे आयोजन में सारे सहयोगीयों का और बरमकेला वासियों के साथ मीडिया का आभार प्रदर्शन किया।

मंच में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारा अरुण शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई दी, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक रामकुमार नायक उपाध्यक्ष ने दोनों टीमों के साथ आयोजन समिति की प्रशंसा की।जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरे आयोजन की तारीफ की। जिला पंचायत सदस्य द्वय श्रीमती विलास सारथी कैलाश शक्राजीत नायक विनोद भारद्वाज ने उक्त आयोजन विजेता उपविजेता को बधाई देते हुए कहा की मैच अंतिम गेंदों तक गया जिसने प्रारंभ से अंत तक आयोजन को सफल बनाएं सभी को बधाई। मंच का सफल संचालन और कमेंट्री कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने किया मंच पर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष किशोर पटेल नगर पंचायत के उपाध्यक्ष ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, गणपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़, अरुण शर्मा विधायक प्रतिनिधि रायगढ़, महेश देहरी जिला महामंत्री, पंकज चंद्रा सरसीवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, तोशराम साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज, गणपति पानी महाराज, स्वर्णकार जी सरिया, शर्मा महाराज, कन्हैया सारथी, प्रमोद नायक, राका नायक, ठाकुरराम पटेल, नित्या पटेल, डॉ गोपाल प्रसाद बाघे जिला प्रवक्ता, बीसीकेसन चौहान, प्रफुल्ल महानंदा, इंद्रजीत मेहरा किसान कांग्रेस अध्यक्ष, ललित साहू जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, युवा कांग्रेस नेता प्रकाश तिवारी पत्रकार, विजय विक्की पटेल, मोहम्मद वसीम, राजेंद्र वारे, हेमंत चंद्रा, धनेश भारद्वाज, रामेश्वर चंद्र, अरुण निषाद, शैलेंद्र साहू, श्रीमंत भोई, मैच के अंपायर जहीर खान विनायक पटेल, थर्ड अंपायर वाहेद खान तरुण जी, गोल्डी अग्रवाल आदि गणमान्य जन, खेल प्रेमी व मीडिया साथी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button