बरमकेला पुलिस ने दो गांजा तस्कर को भेजा जेल
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बरमकेला न्यूज/ सारंगढ़ बिलाईगढ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा जिले मे अवैध शराब जुआ सट्टा गांजा मे संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कार्यवाही करने निर्देशित किये जाते रहे है दिनांक 14 /12/2023 को थाना प्रभारी बरमकेला स उ नि विजय गोपाल हमराह स्टॉफ कन्हैया चौहान दिनेश चौहान मिनकेतन पटेल बिहारी साहू के साथ डोंगीपानी बेरियर के पास मेन रोड के पास वाहन चेकिंग के दौरान उड़ीसा बरमकेला मार्ग होते हुये एक ग्रे कलर का स्कूटी मे सवार दो व्यक्ति एक काला नीला रंग का बैग लेकर आते मिले जिसे रोकवाकर नाम पता पूछने पर स्कूटी चालक अपना नाम अजय पटेल पिता अरुण पटेल उम्र 22 वर्ष सा. छिलपा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर तथा पीछे वाहन मे बैठे व्यक्ति अपना नाम नितिन पटेल पिता बाबूराम पटेल उम्र 19 वर्ष सा छिलपा थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर बतया बैग के बारे मे पूछ ताछ करने पर गांजा रखना तथा बलागिर उड़ीसा से अनूपपुर ले जाना व रामानुज पटेल निवासी भालूमाडा जिला अनूपपुर के द्वारा उड़ीसा बलागिर गांजा लेने के लिए भेजना तथा हम दोनों को तीन तीन हजार रूपये देने की बात कहने पर रामानूंज पटेल के द्वारा अपने स्कूटी मे भेजा था बलागिर उड़ीसा मे जिस स्थान पर रामानूंज रुकने के लिए बोला था वही पर रुके थे तब एक चार पहिया वाहन मे बिना नंबर गाडी मे एक व्यक्ति आया और हम दोनों को बारह किलो गांजा पैकेट मे बंधा हुआ को दिया और रामानूंज पटेल के पास छोड़ने के लिए बोला बतये उक़्त दोनों आरोपी को गांजा परिवहन करने बिक्री करने के सम्बन्ध मे नोटिस देने पर उक़्त दोनों आरोपियों के द्वारा परिवहन करने तथा बिक्री करने के सम्बन्ध मे कोई कागजात नहीं होना बतये आरोपी नितिन के कब्जे से 12 किलो अवैध प्रदार्थ गांजा कीमती एक लाख बीस हजार रुपया तथा आरोपी अजय पटेल के कब्जे से घटना मे उपयुक्त बिना नंबर ग्रे कलर स्कूटी को कीमती चालीस हजार को जप्त कर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरिफ्तार कर न्याइक रिमांड पर भेजा गया है