बरमकेला मे रैली के साथ मना संविधान दिवस

बरमकेला । अजजा, अजा के तत्वावधान में 76 वां संविधान दिवस डॉ भीमराव अंबेडकर चौक से सुभाष चौक तक संविधान रैली निकाल कर धूमधाम से मनाया गया। बरमकेला जपं के सामने स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर जपं अध्यक्ष डॉ विद्या किशोर चौहान ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला और संविधान की उद्देश्यसिका का पाठन किया । संविधान हमारे राष्ट्र की आत्मा और हमारी सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतीक है। यह हर भारतीय को सम्मान, अधिकार और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने की शक्ति देता है।
पुनीत राम चौहान ने कहा कि – देश संविधान के बिना नही चल सकता । पुष्पराज सिंह बरिहा ने बाबा साहेब के जीवन की संघर्ष को फोकस किया। गोपाल बाघे,नरेश खूंटे रामकुमार सिदार ने भी सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन सुभाष चौहान ने किया। इस अवसर पर अंबेडकर मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान, विशिकेशन चौहान, विजय भारती,संकीर्तन नन्द,गनेशी चौहान, तिलकराम नायक, भागीरथी मलिक,सम्पत बरिहा, नरेश चौहान,देवराज दीपक, लक्ष्मी सिदार,रजनी एक्का, भुवन चौहान, रूप राम सिदार,संतोष चौहान, विश्वदेव भोय , महजूद दीपक, धर्मेंद्र चौहान, बबन भारती, हिरवानी,किशोर नन्द, उपेंद्र बरिहा,सूरज मिरी,भरत राम भगत,संजय तिर्की,सहसराम नॉरंगे,शोभा राम रात्रे,गोवर्धन चौहान, झसकेतन नंद,समीप अंनत के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।




