बिजली बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ताओ के विरुद्ध चलाया गया सघन डिस्कनेक्शन अभियान
“प्रखरआवाज@न्यूज”
अभियंता वी.पी यादव द्वारा 03 टीमों का गठन कर बिजली बिल बकायदारों पर चलाया जा रहा विशेष अभियान
सारंगढ़ न्यूज/ कार्यपालन अभियंता सारंगढ़ के निर्देश पर सारंगढ़ शहर वितरण केंद्र में सघन बकाया राशि वसूली अभियान चलाया गया ।जिसमें सारंगढ़ उपसंभाग के सहायक अभियंता श्री वीपी यादव द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया था। सारंगढ़(शहर ) वितरण केंद्र में कनिष्ठ अभियंता श्री जी के गवेल और लाइन कर्मचारियों के द्वारा बकायेदारों के विरुद्ध कनेक्शन विच्छेदन अभियान चलाया गया।
जिसके द्बारा 70 बकायादारों , बकाया राशी 8 लाख 47 हज़ार से संपर्क किया गया।
42 बकायादरों से मौके पर 3,64,000/- के बिजली बिल का भुगतान नगद प्राप्त हुआ। भुगतान नहीं करने वाले 28 बकायादारों के 3,05,000/- रूपये के कनेक्शन विच्छेदित किये गए , जिसमें लम्बे समय से बकाया का भुगतान नहीं करने वाले सारंगढ़ वितरण केंद्र के उपभोक्ता श्री नवीश कुमार बिरपारा सारंगढ़ बकाया राशि 29614/- , श्रीमती जल कुंवर चौहान पारा 46562/ , संत राम चौहान रेंजरपारा 40290/, श्री अजय सिंह गोंड बस स्टैंड 12659/, सेत कुमार बस स्टैंड 10607/, सहित 28 उपभोक्ताओं के 03 लाख 05 हज़ार के कनेक्शन काटा गया ।
जल कुंवर चौहान, चौहान पारा के द्वारा अवैध तरीके से लाइन को जोड़कर बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 के तहत कार्यवाही की गई .कार्यपालन अभियंता श्री एन के नायक सारंगढ़ के द्वारा बताया गया कि बकाया रकम जमा नही करने वाले उपभोक्ताओ के विरुद्ध सघन डिस्कनेक्शन अभियान आगे भी चलता रहेगा। अतः सभी विद्युत उपभोक्ताओ से अपील है कि वे अपने बकाया विद्युत बिलों का भुगतान निर्धारित समय अवधि मे कर देवे और कनेक्शन विच्छेदन जैसी अप्रिय स्थित से बचें।