CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

बिलाईगढ़ में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने सोशल मीडिया और युवा मितान क्लब के युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

ट्रेनरो ने शिविर के माध्यम से सोशल मीडिया और मीडिया मैनेजमेंट की युवाओं को दी ट्रेनिंग

युवा शक्ति इतिहास गढ़ने और बदलने का पावर हब – चंद्रदेव राय

बिलाईगढ़ न्यूज़/ बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय जी ने सोशल मीडिया व मीडिया के ट्रेनिंग शिविर में युवा मितान क्लब, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई और सोशल मीडिया के सैकड़ो युवाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया। सोशल मीडिया और मीडिया की ट्रेनिंग शिविर में बाहर से ट्रेनरों ने चुनावी टिप्स देते हुए सोशल मीडिया और मीडिया के उपयोग करने को लेकर युवाओं को ट्रेनिंग दी।

गौरतलब हो की बिलाईगढ़ में आयोजित विधान सभा स्तरीय सोशल मीडिया की ट्रेनिंग शिविर में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी का कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल, अभिषेक, अहमद खान, पांडे और सैकड़ो युवाओं ने गर्म जोशी से आत्मीय अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम स्थल में ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक जी के आह्वान पर राजकीय गीत अरपा पैरी की धार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच पर आसीन बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव माननीय “चंद्रदेव राय जी” का ब्लॉक अध्यक्षों और युवक कांग्रेस, एन एस यू आई, युवा मितान क्लब तथा सोशल मीडिया के पदाधिकारी ने पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया तो अपने चहेते नेता के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। मंच पर संसदीय सचिव जी के साथ द्वारिका देवांगन जी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रवेश दुबे जी भटगांव नगर पंचायत उपाध्यक्ष, विधान मिश्रा जप अध्यक्ष, हेमंत दुबे विधायक प्रतिनिधि, राजा अग्रवाल जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल एवं संपादक, सुनील साहू वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश कांग्रेस सचिव, सतीश शर्मा सोशल मीडिया एवं पत्रकार, आसीन रहे। जिन्होंने अलग – अलग विषयों पर युवाओं को संबोधित किया और आगामी चुनाव तथा विधानसभा स्तर की तैयारी से जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया।

मंच को उद्बोधित करते हुए संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी ने कहा कि आप सभी सामने बैठे युवा मेरी असली ताकत है, आपने हर समय मेरा और कांग्रेस संगठन का निस्वार्थ रूप से साथ दिया है। युवा पार्टी की रीड की हड्डी होती है। युवा चाहे तो क्या ना कर सके, युवा इतिहास गढ़ने और इतिहास बदलने का ताकत रखता है अगर युवा ठान ले तो कुछ भी कर गुजरता है। गांव समाज प्रदेश और देश के बदलाव युवाओं के द्वारा ही संभव है। युवा विकास की गति को बढ़ाता है, आज के युवा विकास के पावर हब है। भूपेश बघेल जी की सरकार ने युवाओं को बड़ा मंच प्रदान करने उनमें सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ाने और रचनात्मक कार्य करने हेतु युवा मितान क्लब का गठन किया जिसमें प्रत्येक पंचायत में युवा मितान क्लब के सदस्यों और साथियों को ₹100000 नगद राशि साल भर में दी जाती है जिससे वह समाज के लिए क्षेत्र वासियों के लिए धार्मिक सांस्कृतिक क्रीडा से संबंधित आयोजन कर सकारात्मक पहल के साथ रचनात्मक कार्य करता है आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है आप सभी युवा साथी अपना अहम समय निकालकर सोशल मीडिया और मीडिया में एक्टिव हो जाए। आप असली वॉरियर हो, अपने गांव में बैठकें करो आम जनता का सहयोग करो कांग्रेस के योजनाओं को विलाईगढ़ विधानसभा में हो रहे विकास को मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करो तथा नए युवा मतदाताओं को जोड़ो हमारी सरकार ने गांव गरीब किसान मजदूर महिला युवा हर वर्ग के लिए आर्थिक लाभ योजनाएं प्रारंभ कर उन्हें लाभान्वित किया है। किसान उन्नत हुआ है कुछ विरोधी पार्टी हमारे ही लोगों को सीढ़ी बनाकर दुष्प्रचार करने और जनता को अधिक भ्रमित करने में लगी है बिलाईगढ़ विधान सभा में जो अब तक विकास कार्य नहीं हुआ वह विकास कार्य पूरे हो रहे हैं बिलाईगढ़ जैसा पिछड़ा क्षेत्र अब विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमें कांग्रेस का विधायक बनाकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनानी है इसलिए कहते हैं युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति। मंच से मास्टर ट्रेनर “सुनील साहू जी एवं शर्मा जी” पत्रकार और ट्रेनरों ने युवाओं को कांग्रेस के इतिहास, संचार क्रांति, सोशल मीडिया में फेस बुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के उपयोग करने और भूपेश बघेल और विधायक जी के कार्यों को प्रचार प्रसार करने जैसे विषयों पर सूक्ष्म जानकारी प्रदान की। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष “प्रवेश दुबे” ने सरकार की योजनाओं के बारे में युवाओं को जोशीले अंदाज में उद्बोधित किया कहा नया जिला नया तहसील, नगर पंचायत बिजली केंद्रों की स्थापना, आत्मानंद स्कूलों की स्थापना, करोड़ों रुपए के निर्माण विकास कार्य सड़क पुल पुलिया किसान मजदूर वृद्ध महिला युवा हर वर्ग को लाभ देने वाले एक शिक्षित युवा विधायक को चुनना बिलाईगढ़ का असली विकास है। कई विधायको के कार्यकाल हमने देख लिए बिलाईगढ़ हमेशा पिछड़ रहा। कोरोनाकाल के बाद भी विधायक द्वारा विकास कार्यों की झड़ी लगाई गई आने वाले समय में विधानसभा के विकास को लेकर कई और योजनाएं बनाई गई है, जिस पर विधायक जी और संगठन कार्य कर रहा है, बस आपके साथ और विश्वास की आवश्यकता है। युवा अध्यक्ष “विधान मिश्रा” ने पंचायती राज में युवाओं की भागीदारी पर संबोधन दिया। “गोल्डी नायक” ने बड़े ही शायराना अंदाज में युवाओं को गर्मजोशी से मार्गदर्शन करते हुए युवा मितान क्लब की सूक्ष्म जानकारी और ग्रामीण स्तर में युवाओं का समन्वय सामंजस्य और चुनाव के समय में एक रणनीति के तहत कार्य करने तथा सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करने जानकारी से अवगत कराया। संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने युवा मितान क्लब युवा कांग्रेस एनएसयूआई और कांग्रेस के सोशल मीडिया के वॉरियरों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

मंच का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन सोना खान के ब्लॉक अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक जी ने किया कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्र भागवत साहू डॉ दिलीप अनंत परमानंद साहू संजय साहू ललित साहू सुजीत जायसवाल अहमद खान मोगरा साहू सहित बिलाईगढ़ विधानसभा कांग्रेस के दमदार युवा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button