CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

बिलाईगढ़ विधान सभा जल्द बनेंगा बिजली पावर हब

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का क्षेत्रवासियों ने जताया आभार

सभी क्षेत्रों को विद्युत से जोड़ने युद्ध स्तर में कार्य शुरू…

लो वोल्टेज ,विद्युत कटौती को रोकने नई पाइप लाइन सब स्टेशन का कार्य जोरो पर …

बिलाईगढ़ न्यूज़/ बिलाईगढ़ विधान सभा का स्वरूप दिनोंदिन बदलता नजर आ रहा है, हर क्षेत्र में विकास कार्य जोरो पर चल रही है, ऐसा कोई गाँव – पंचायत नहीं जहाँ विकास कार्य न चल रहा हो, कुछ न कुछ कार्य विकास के पथ पर अग्रसर है। यह तभी संभव हो पाया जब क्षेत्र का युवा और शिक्षित बेटा विधायक बन पाया

बिलाईगढ़ क्षेत्र में आप को बता दे की आये दिन विद्युत कटौती, लो वोल्टेज की समस्या जैसे परेशानी से निजात दिलाने क्षेत्र के विधायक चन्द्रदेव राय के अथक प्रयास से आने वाले समय में बिलाईगढ़ विधान सभा बिजली हब से जुड़ जायेंगा। यह सब रामबाण साबित होगा वही संजीवनी बूटी की तरह लोगों को राहत मिलेगा।
इसके लिये युद्ध स्तर में तैयारी चल रही है, इस विधान सभा में कोई मेगा प्रोजेक्ट नहीं था जो समय रहते निजात दिला देते पर मान.मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के विशेष कृपा से पूरा क्षेत्र बिजली पॉवर हब से जुड़ने की कड़ी में है ।

जिसमें भटगाँव (बंदारी )में 132kv के पावर हब अनुमानित लागत 50 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, टेंडर भी हो चुका है जगह भी चिन्हाकित की जा चुकी है, उक्त योजना जल्द मुर्त रूप लेगी और पूरे क्षेत्र में चारों और विद्युत नेटवर्क से जोड़ते हुए प्रकाश की ख़ुशिया बिखेरेगी।

सरसीवा क्षेत्र की समस्या समाधान के लिये बालपुर व मनपसार में सब स्टेंशन कार्य स्वीकृत किया गया है, जो निर्माणाधीन है, जिसकी लागत प्रत्येक जगह के लिये अनुमानित लागत 2-2 करोड़ की है वही बिलाईगढ़ क्षेत्र के पुरगांव में सब स्टेशन का निर्माण कार्य चालू है, अनुमानित लागत 2 करोड़ है। वही वनांचल क्षेत्र की समस्या समाधान के लिये सोनपुर एवं रिकोकला में सबस्टेशन की स्वीकृति मिली है जो टेंडर प्रोसेस है इसकी भी लागत 2-2 करोड़ की है वही नगेडी व राजा देवरी में विद्युत सप्लाई के लिये अलग से पाइप लाइन स्वीकृत कर विद्युत नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। जिसकी लागत 2 करोड़ से ऊपर है वही बारनवापरा को भी ध्यान रख नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है तथा बया में DC विद्युत वितरण केन्द्र की स्वीकृति दिलाई गई है एवं शुभारंभ भी किया है। जिससे पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का वातावरण निर्मित है

बिलाईगढ़ विधान सभा में यह पहले ऐसे विधायक चन्द्रदेव राय जी है जो हर क्षेत्र को बखूबी समझे एवं क्षेत्र की विकास को प्राथमिकता रख करोड़ों की स्वीकृति दिलाई है।

इन सभी विकास कार्य के बन जाने से आने वाले समय में विद्युत की समस्या से पूरे विधानसभा को निजात मिल जायेगा।

वही करोड़ों की विकास कार्य स्वीकृत किये जाने पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री मान.श्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन व क्षेत्रीय विधायक विकास व युग पुरुष चन्द्रदेव राय के प्रति समस्त क्षेत्र वासियों ने आभार व्यक्त किया है। जिसमें प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण भागवत साहू बिलाईगढ़, पंकज चन्द्रा सरसीवा, युधिष्ठिर नायक सोनाखान, द्वारिका देवांगन, प्रवेश दूबे, तारा देवांगन, राजा अग्रवाल,रज्जु ख़ान हेमंत दूबे, विजय बरिहा, संजय गोयल, मुँद्रिका राय, परमानंद साहू , ललित साहू, सुजीत जयसवाल, तोषराम साहू, संतोष यादव , गजेंद्र पटेल, गीता पटेल, मोती साहू, दिनेश देवांगन , सतीश साहू, अर्जुन केवट, भवानी श्रीवास, डॉ दिलीप अनंत, दया राम साहू, राम नारायण भट , शेखर भट्ट , छत्रसाल साहू, भूमिका कथाकार , सोनल भट्ट, नर्मदा अमित कौशिक, सहदेव सिदार, भोजराम अजगल्ले, नेतराज कुरे , गोपाल पांडेय, राम लाल केशरवानी, इस्माइल ख़ान , ब्यास वैष्णव , गोपाल साहू, डोल कुमार जयसवाल, पीर खान, अभिषेख अवस्थी, आकाश पांडेय, विक्की ख़ान, संतोष साहू , इतवारी साहू , कोमल साहू , जवाहर पड़वार , मनोहर जटवार, लहाराम रत्नाकर, पुरुषोत्तम प्रधान, अमरध्वज यादव, नांकेश्वर पटेल, गोप पटेल, डिगेश यादव भागीरथी चन्द्रा, हरिहर साहू, नील कुमार पटेल, नारद पटेल, किशोर साहू, जवाहिर पटेल, लक्ष्मी पटेल, भूपेन्द्र यादव, रामा हिरवानी, जगजीवन भरद्वाज, मनटोरी साहू, गोपाल साहू, रुपेश श्रीवास, हेमंत बंजारे सहित सैकड़ो लोगों ने बधाई प्रेषित कर आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button