बिलाईगढ़ विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरें से गोल्डी नायक ने की सौजन्य भेंट
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ में आयोजित अंतर राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा हेतु किया आमंत्रित
सरसीवा न्यूज़/ बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बहुत ही लोकप्रिय विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे से गोल्डी नायक और समिति के पदाधिकारीयो ने सौजन्य भेंट कर निरंतर 20 वर्षों से आयोजित अंतर राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु उन्हें सादर आमंत्रित किया। गोल्डी नायक जी और समिति के पदाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सादर भाव से आमंत्रित किया। क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक ने उक्त आमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि मैं पूर्व में भी उक्त कार्यक्रम में जाती रही हूं, जनता के आशीर्वाद और आप लोगों के सहयोग से विधायक बनने का अवसर प्राप्त हुआ। इस बार बतौर विधायक आप सभी के कार्यक्रम में जिला मुख्यालय में शामिल होंगी। उक्त कार्यक्रम और आयोजन समिति को मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं।