बिलाईगढ़ खाद्यधिकारी की मनमानी से बिचोलिये की हौसले बुलंद।
“प्रखरआवाज@न्यूज”
बिलाईगढ़ – नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बिलाईगढ़ खाद्य अधिकारी के मनमानी से जहा बिलाईगढ़ में चावल की हेरा फेरी हो रही लेकिन खाद्य अधिकारी के नाक के नीचे से चावल कालाबाजारी चल रही है
आपको बता दे कि बिलाईगढ़ के परसाडीह में सरपंच को अवगत कराएं बिना खाद्य अधिकारी द्वारा आंगन बॉडी में चावल डंप करवा दिया जबकि परसाडीह में उचित मूल्य की दुकान होने के बावजूद आखिर आंगन बॉडी में चावल क्यों रखनी पड़ी बड़ी सोचनी वाली बात है ।
वही बीते कुछ दिन पहले बिना नंबर के ट्रैक्टर पर चावल ले जाते हुए कुछ पत्रकारों द्वारा खाद्य अधिकारी को फोन कर जानकारी देने के लिए काल करने पर रिसीव नई किया गया और ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया, वही पुराने समूहों को हटाकर दूसरे समूहों को उचित मूल्य की दुकान उपलब्ध कराने में न रात लग रहा न दिन जबकि खाद्य अधिकारी को चावल की हेरा फेरी पर करवाई करने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रहे है बिलाईगढ़ में समूह द्वारा उचित मूल्य की दुकान संचालित करने वाले अधिकांश समूह खाद्यधिकारी के रवैये से नाराज है लेकिन सामने आकर बोलने को तैयार नई।