बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपना 116वें स्थापना दिवस मनाया गया
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बैंक ऑफ़ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र बैंक में देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है
सारंगढ़ न्यूज़/ दिनांक 20 जुलाई 1908 को बड़ौदा के तत्कालीन महाराजा सर सयाजीराव गायकवाड तृतीय के द्वारा गुजरात के रियासत बड़ौदरा में इसकी स्थापना की और अपने भोरेसे और उत्क्रिस्ट सेवाओं के बुते लाखो ग्राहको का बिस्वास को जीतते हुए देश का सबसे लोकप्रिय व भरोसेमंद बैंक बना बैंक ऑफ़ बड़ोदा के 116 वॉ स्थापाना दिवस के उपलक्ष मे ग्राम कोतरी के आंगनवाड़ी केंद्र मे बच्चों को पाठ्यसमग्री, पानी बॉटल, खिलौना, बोर्ड, चॉकलेट, बिस्किट और अन्य खाद्य एवं खेल सामग्री बाँट कर 116 वॉ स्थापाना दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर सारंगढ़ शाखा संयुक्त प्रबंधक सह शाखा प्रभारी श्री संतोष कुमार, सहायक प्रबंधक अभिषेक कुमार रॉय अधिकारी श्री मनोज कुंजूर, प्रधान खजांची श्री आशुतोष होता, विजय कुमार, अन्य कर्मचारी गण साथ मे कीओस्क बैंकिंग संचालक लक्ष्मी नारायण केशरवानी और फनेंद्र देवागन उपस्थित थे।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सभी ग्राहकों से अनुरोध किया है कि खुशी के इस अनुपम घडी में हर्षित होकर वे भी इनके वर्षो के गौरवशाली इतिहास को उत्सव करने का उत्साह प्रदान करें