मंडी प्रांगण में शिक्षक दिवस में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय गुरु जी ने शिक्षकों को किया सम्मानित
“प्रखरआवाजन्यूज़@गोल्डी नायक”
शिक्षक युवा पीढ़ी, समाज और देश के पथ प्रदर्शक, कार्यक्रम में शामिल हुए 2000 शिक्षक
बिलाईगढ़ न्यूज़ / शिक्षा विभाग के द्वारा भटगांव के मंडी प्रांगण में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में शिक्षक से विधायक बने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी की धार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती की प्रतिमा विधि प्रज्वलित कर अतिथियों का अभिवादन किया गया, शिक्षकों के सम्मान में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी ने कहा कि शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती अवसर पर शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में सभी शिक्षक साथियों का हार्दिक अभिवादन। शिक्षक आज की युवा पीढ़ी समाज और देश का भविष्य है, हम सबको अपने गुरू जन और शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए, शिक्षक हमारे भविष्य को गढ़ने वाले हैं। मैं भी एक शिक्षक था और शिक्षकों के आवाज को बुलंद करता आया हूं, आप सबके आशीर्वाद से शिक्षक से विधायक और संसदीय सचिव तक का सफर तय किया है। भूपेश बघेल की सरकार ने शिक्षकों के हितों के लिए हर सार्थक प्रयास किए हैं 5 साल के कार्यकाल में 2 साल तो कोरोना कल में निकल गया मैं हमेशा आप सभी शिक्षक साथियों के साथ खड़ा रहूंगा, संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय जी ने विकास खंड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2000 शिक्षकों का सम्मान किया।
वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक से विधायक बने बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का बाइक रैली निकालकर भव्य स्वागत किया। हजारों की संख्या में युवाओं की बाइक रैली को देखने भीड़ उमर पड़ी। मीडिया को जानकारी देते हुए बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि मेरे राजनीतिक गुरु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी हैं। जिनके द्वारा लगातार शिक्षकों का सम्मान देने का काम प्रदेश में किया गया है।