मन की बात का 100 एपिसोड जिला मंत्री व कोषाध्यक्ष द्वरा बूथ क्र 169 में सुना गया
“प्रखरआवाज@न्यूज”
अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को 100 वीं बार संबोधित किया जिसको सुबनने के लिए हम सभी लोगो ने बूथ क्रमांक 169 में टेंट लगाकर हमारे देश के मुखिया जी की मन की बात सुना प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ या स्वछता अभियान की बात या फिर आजादी का अमृत महोत्सव ये देश मे एक जन आंदोलन बन जाता है और जो भी बात को रखा आमजन ने उस बात को समझा और अमल किया मोदी जी की मन की बात को देश के कोने कोने के लोग जुड़ते और सुनते है प्रधानमंत्री जी ने मन की बात हर एपिशोड में नया पन देखने को मिलता है आज की मन की बात को बूथ क्रमांक 169 में सुनने के लिए जिला मंत्री निखिल बानी ,जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल,जिला विधि सह सयोजक राजीव सींग,जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सोनु छाबड़ा,गिरधारी देवांगन, आकाश ठाकुर और ज्येष्ट श्रेस्ट कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में सुना गया।