महिला स्वास्थ्यकर्मी को घर बुलाकर छेडख़ानी करने के आरोप मे ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर गिरफ्तार
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ बरमकेला में महिला स्वास्थ्यकर्मी से अभद्र व्यवहार करने वाला बीपीएम पुलिस की गिरफ्त में है। इधर मामला गर्म होता देख सीएमएचओ ने भी सात लोगों की कमेटी बनाई है जो मामले की जांच कर प्रतिवेदन देगी। गत 30 अगस्त को बरमकेला के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर केशव प्रसाद जायसवाल ने एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को घर बुलाकर छेडख़ानी की। युवती ने शोर मचाया तो उसे छोड़ दिया। कर्मचारी की शिकायत पर बरमकेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। ब्लॉक की अन्य महिलाकर्मियों ने भी बीपीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत की थी।
बरमकेला पुलिस ने बीपीएम केशव को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी कहां से हुई, इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है। दूसरी तरफ मामला ज्यादा गर्म होता देख सीएमएचओ एसएन केसरी ने भी एक कमेटी गठित की है। उन्होंने डॉ. जय कुमारी चौधरी जिला टीबी अधिकारी, डॉ. भानुप्रताप पटेल जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. काकोली पटनायक एनजीओ लायन्स क्लब प्रतिनिधि, सुधा पटेल ड्रग इंस्पेक्टर, हरदेव सिंह राजपूत लेखापाल, गब्बर जोशी फार्मासिस्ट और रश्मि खलखो सहायक ग्रेड-3 की कमेटी को सात दिन में रिपोर्ट मांगी है।