मिट्ठूमुडा में टेलीकॉम इंजीनियर के घर चोरी करने वाले दो आरोपी आये जूटमिल पुलिस के हाथ…..
“प्रखरआवाज@न्यूज”
आरोपियों में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक, आरोपियों से चोरी का लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद…..आरोपियों में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक, आरोपियों से चोरी का लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद….. रायगढ़ न्यूज / एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर सायबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल मुखबिर सक्रिय कर जुआ, सट्टा, अवैघ शराब के साथ सम्पत्ति संबंधी अपराधों के आरोपियों की धरपकड़ किया जा रहा है जिसमें जूटमिल पुलिस को लगातार सफलता
मिली रही है । तरकेला लूट के तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के बाद जूटमिल पुलिस द्वारा मिट्ठूमुडा में घर घुसकर लैपटॉप, मोबाइल और नकदी 10,000 रूपये की चोरी करने वाले दो आरोपियों को मोबाइल, लैपटॉप के साथ पकड़ा गया जिसमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक है, दोनों को जूटमिल पुलिस द्वारा सक्षम न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है । जानकारी के मुताबिक मिट्ठुमुडा मेहर गली सामुदायिक भवन के पास रहने वाला गोवर्धन प्रसाद माली (38 साल) मोबाईल टेलीकॉम में सर्विस इंजीनियर है । कल दिनांक 15.10.2022 को गोवर्धन प्रसाद माली पुलिस चौकी जूटमिल में अपने घर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 28.09.2022 की रात करीब 11.45 बजे लारा मोबाईल टावर साईट डाउन सूचना की खबर पाकर घर के मेन गेट का बाहर वाला दरवाजा को ताला बंद कर लारा निकल गया । घर में पत्नि, बच्चे सोये हुये थे । रात्रि करीब 12.30 बजे पत्नि कॉल कर बताई कि घर का दरवाजा खुला है और घर में रखा लैपटप, मोबाईल नहीं दिख रहा है । तब घर वापस आया, चेक करने पर बच्चो का चांदी का चुडा, पायल, सोना का लकेट, विवो कंपनी का मोबाईल, डेल कंपनी का लैपटप, एम.आई कंपनी का ब्लुटूथ स्पीकर तथा पर्स में रखा 10,000 रूपये का नही था । जूटमिल पुलिस अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध क्रमांक 1407/2022 धारा 457, 380 IPC दर्ज कर रिपोर्टकर्ता गोवर्धन माली, उसकी पत्नी, उसके घर आसपास रहने वालों से विस्तृत किया गया जिसमें मिट्ठुमुडा हीरानगर में रहने वाले विशाल उर्फ लादेन तथा उसके दोस्त को रात के समय अक्सर संदिग्ध घूमते देखना बताये । चौकी प्रभारी के निर्देशन पर दोनों संदिग्धों को तत्काल पतासाजी कर हिरासत में लिया गया । आरोपी विशाल यादव उर्फ लादेन तथा उसका दोस्त ( विधि के साथ संघर्षरत बालक) दोनों मिलकर गोवर्धन माली के घर से एक लैपटाप, मोबाइल और नकद 10,000 रूपये चोरी करना कबूल किये । आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी हुआ एक डेल कंपनी का लैपटॉप, एक विवो कंपनी का मोबाइल, नकद 800 रूपये जुमला कीमती 35,000 रूपये बरामद किया गया है ।
आरोपी 1- विशाल यादव उर्फ लादेन पिता बाबूलाल यादव उम्र 19 साल निवासी मिट्ठुमुडा हीरानगर, चौकी जूटमिल, थाना कोतवाली रायगढ़ एवं 2- विधि के साथ संघर्षरत बालक को नकबजनी के अपराध में सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । अज्ञात आरोपी पतासाजी एवं चोरी का माल बरामदगी की कार्यवाही में साइबर सेल/चौकी प्रभारी एसआई के.के. पटेल के साथ एस.आई राम स्वरूप नेताम, आरक्षक बनारसी, धर्नुजय चंद बेहरा, विनय तिवारी की प्रमुख भूमिका रही है ।