मिडिया के नाम को बदनाम करने का प्रयास कार मे मिडिया लिखकर कर रहा था अवैध शराब की तस्करी
आबकारी उपनिरीक्षक अनिल बंजारे ने दबोचा
*”प्रखरआवाज@न्यूज”*
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के पत्रकार नवीन जिले को बेहतर बनाने मे दिन रात प्रयासरत हैँ, हर छोटी बड़ी जानकारी को प्रशासन और जनता के बीच यथार्थ स्वरूप मे पहुंचाने दृढसंकल्पित हैँ, वहीं कुछ लोगों की करामात से पूरे पत्रकार जगत को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। कुछ ऐसा हि वाक्या सारंगढ़ मे घटित हुवा जहाँ मीडिया की आड़ लेकर अब लोग गलत कामो को अंजाम दे रहे है जिससे समाज मे मीडिया की छवि धूमिल होंने लगी है।बड़ी खबर यह है कि ग्राम भिखमपुरा निवासी नरेश भारद्वाज इन दिनों अपने सफारी क्रमांक CG 14 0933 वाहन में महुआ शराब की तस्करी कर रहा था ।जिसकी भनक आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अनिल बंजारे को होने के बाद तड़के सुबह एक बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमे प्रेस लिखे नीले रंग की सफारी वाहन में 60 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया है। आबकारी विभाग द्वारा विधिवत कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग के इस कार्यवाही से अवैध शराब तस्करों की नींद मानो उड़ सी गयी है।