मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज 20 दिसम्बर को बिलाईगढ़ प्रवास पर
“प्रखरआवाज@न्यूज”
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से होंगे रूबरू
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ आयेंगे। वे अपने प्रवास में बिलाईगढ विधानसभा अंतर्गत आम जनता से रूबरू होकर शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे। प्रोटोकॉल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 दिसम्बर मंगलवार को भटगांव तहसील के सरसीवा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए पहुचेंगे। जारी प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री 20 दिसम्बर को बलौदा बाजार जिले के सोनाखान से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2.20 बजे हेलीपैड स्थल सरसीवा पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे स्थानीय निवासी के घर भोजन करेंगे। दोपहर 3.00 बजे वे सरसीवा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। अपरान्ह 4.35 बजे भेट मुलाकात के पश्चात वे हेलीकॉप्टर से बिलाईगढ़ के लिए रवाना होंगे। अपरान्ह 4.45 बजे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आगमन बिलाईगढ़ हेलीपैड पर होगा। वे यहां रेस्ट हाउस बिलाईगढ में शाम 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, समाज प्रमुखों से भेंट करेंगे एवं बिलाईगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे।