छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
मुड़पार स्कूल में पानी के लिए तरस रहे छात्र

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला के ऐसा स्कूल जहां स्कूली बच्चे प्यासे रह जाते है लेकिन पीने के लिए पानी नसीब नही होती । शासन प्रशासन का निर्देश है कि – स्कूली बच्चों को पानी और शौच की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन मुड़पार का स्कूल ऐसा भी है जहां बच्चों के पास पीने के लिए पानी तक नहीं मिल पा रहा है। बिलाईगढ़ ब्लॉक में आने वाले शा. पूर्व मा. शाला मुड़पार में पढ़ने वाले बच्चों को पिछले कई महीनों से स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है। स्कूल परिसर में मौजूद 3 बोरिंग लंबे समय से खराब पड़े है या तो बंद पड़ी है या फिर आज तक न तो उसकी मरम्मत कराई गई और न ही किसी वैकल्पिक व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया है । परिणामस्वरूप बच्चों को पानी के लिए या तो कक्षा से बाहर जाना पड़ता है या फिर प्यासा रहना पड़ता है।




