CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

मेरा गौठान मेरा अभिमान कार्यक्रम के तहत सारंगढ़ घोटाला बड़े गौठान पहुंचे युवा कांग्रेसी

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

कार्यक्रम के पश्चात जिलाध्यक्ष ललित साहू के जन्मदिन पर केक काटकर महिला समूह का किया सम्मान

भाजपा नेता बाबूलाल साहू का वरिष्ठ कांग्रेसियों के समक्ष हुआ कांग्रेस प्रवेश

अरुण मालाकार गोल्डी नायक चंद्र कु नेताम विलास सारथी ललित साहू महेंद्र गुप्ता ने मंच को किया संबोधित


सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला युवक कांग्रेस संगठन प्रभारी प्रकाश तिवारी के अगुवाई में आज ग्राम पंचायत घौठला बड़े के गौठान पहुंचकर युवक कांग्रेस नेताओं ने गौठान समिति व महिला समूह का सम्मान करते हुए अभिवादन किया, वही जिलाध्यक्ष ललित साहू के जन्मदिन के अवसर पर महिला समूह का सम्मान किया गया। मंच में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, चंद्र कुमार नेताम जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री, विलास सारथी जिला पंचायत सदस्य, ऋषिकेश पटेल, देवराज पटेल सरपंच श्रीमती चौहान महेंद्र गुप्ता और ललित साहू मंच पर आसीन रहे।

अतिथियों और युवक कांग्रेस का महिला समूह और बिहान समूह की महिलाओं ने बिहान तालियों के करतल ध्वनि के साथ उनका अभिवादन किया। मंच को उद्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा की आप सभी ग्रामीणों की मांग पर गांव की समस्या को देखते हुए डब्ल्यूबीएम सड़क मार्ग पास करवाया गया विधायक उत्तरी जांगड़े ने निर्माण कार्य भी दिए। आज गौठान के माध्यम से भूपेश बघेल की सरकार महिला समूह को रोजगार व आर्थिक लाभ मिल रहा है, गोबर गोमूत्र खाद आप के गौठान में तैयार करके आपके द्वारा बेचकर लाभ प्राप्त किया जा रहा है। गौठान से रोजगार उन्मुखी कार्य हो रहे हैं। वर्तमान में भूपेश सरकार ने रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया ग्राम पंचायतों में युवा मितान क्लब को ₹100000 की राशि दी जा रही है जिससे वे रचनात्मक व जनहित में कार्य करें। आप सभी का आगामी विधान सभा चुनाव में सहयोग आशीर्वाद और इस तरह हमेशा आप सब बनाए रखें, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गोल्डी नायक ने कहा कि आज जिला युवक कांग्रेस के बैनर तले आपके समक्ष आने का अवसर मिला, गौठान में केवल गायों को रखने की योजना नहीं है, गौ सेवा के साथ भूपेश सरकार ने इस योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचल में रोजगार देने जैसे कार्य जिसका सीधा फायदा ग्रामीणों को मिल सके गौठान के माध्यम से गांव के महिला समूह को रोजगार उन्मुखी आर्थिक लाभ साथ ही गौठान समिति को आर्थिक लाभ जैसी योजनाएं प्रारंभ की गई है। कोरोना काल के अगर हम डेढ़ से 2 वर्षों को हटा देते हैं तो महज दो ढाई साल में ही कांग्रेस की भूपेश सरकार ने विकास की गति को थमने नहीं दिया किसानों की कर्ज माफी, किसानों को धान का उचित समर्थन मूल्य, शिक्षा के क्षेत्र में आत्मानंद स्कूल जैसी शिक्षा क्रांति, ग्रामीण अंचलों में सुव्यवस्थित सड़क पानी टंकी राशन कार्ड और कई लाभान्वित योजनाएं अपने वादे के अनुरूप पूरा किया और उसे कम समय में मूर्त रूप प्रदान किया यह बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर भाजपा की साजिश को बेनकाब करने हम गौठान पहुंच रहे हैं। भाजपा गौठानों में जाकर जो ढकोसला कर रही है केवल मुंह में गौ माता और जय श्री राम कहकर लोगों को ठगने का काम किया है, गौ माता की सेवा और जय श्री राम को चरितार्थ भूपेश बघेल जी ने किया है जिसका बड़ा उदाहरण रायगढ़ राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में देखने को मिला है उन्होंने संदेश दिया है कि राम किसी एक संगठन के नहीं हर वर्ग हर समुदाय के हैं। राम सबके हैं। अगर भविष्य में पेट्रोल के बढ़ते दाम बढ़ती हुई महंगाई बढ़ती बेरोजगारी को रोकना है तो एक बार फिर हमें कांग्रेस की सरकार को लाना होगा कांग्रेस हमेशा ग्रामीणों और गरीबों की सरकार रही है। आज भारतीय जनता पार्टी के पास छत्तीसगढ़ में मुद्दा नहीं और सारंगढ़ में विधायक प्रत्याशी नहीं तो करे तो क्या करें ? तो गौठान में जाकर कमियां ढूंढने का काम कर रही है, लोगों को भड़का रही है जनता समझदार है इससे उन्हें आर्थिक लाभ और गांव में विकास दिखाई देगा उसे ही वह चुनेगी। सारंगढ़ जिला निर्माण का सबसे बड़ा वादा कांग्रेस सरकार ने पूरा किया है आने वाले चुनाव में इसका लाभ मिलेगा, जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए भूपेश सरकार ने गौठान के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराएं हैं जिससे हम महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें तेंदूपत्ता हो या पान तोड़ने वाले या फिर चरवाहा या गौठान समिति सभी को पारिश्रमिक दे रही है। किसी न किसी माध्यम से सभी को रोजगार मिल रहा है यह पहली सरकार है जो रोजगार और आर्थिक लाभ सीधे गांव में उपलब्ध करा रही है। अभी यह शुरुआत है आने वाले समय में यह योजनाएं और भी विकसित होंगी और हम सभी को इस तरह का आर्थिक लाभ मिलता रहेगा। पुनः आप सब कांग्रेस सरकार को चुने। चंद्र कुमार नेताम ने कहा की पार्टी तो कई प्रकार की आती हैं वादे करती हैं भाजपा ने भी वादा किया था 1500000 देंगे जर्सी गाय देंगे आपके खाते में पैसे आएंगे महंगाई कम होगी एक भी वादा पूरा नहीं किया और वह जिला बनाने का वादा कर मुकर गए कांग्रेस सरकार ने जिला बनाया आखरी में अपना हाथ ही काम आता है। महेंद्र गुप्ता ने सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि युवा मितान क्लब को रचनात्मक कार्य करने और मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष ₹100000 की राशि दी जा रही है और युवाओं को अब बेरोजगारी भत्ता भी मिलना प्रारंभ हो गया है भूपेश सरकार में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है जिसे भाजपा पचा नहीं पा रही है और जिलाध्यक्ष ललित साहू ने कहा आपके गांव का गौठान हमारे साथ साथ आपका भी अभिमान होना चाहिए, आपके गांव के लोग इसमें रोजगार पा रहे हैं आर्थिक लाभ ले रहे हैं आने वाले समय में पेंशन राशन कार्ड निर्माण कार्य के अलावा रोजगार उन्मुखी कार्य भूपेश सरकार निरंतर आपको देती रहेगी यह तो अभी शुरुआत है आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सभी कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके अपना अपने परिवार का और अपने गांव का विकास करें। गौठान की महिलाओं को युवक कांग्रेस के पदाधिकारी वसीम मोहम्मद जिला उपाध्यक्ष, प्रकाश तिवारी जिला महासचिव, रामेश्वर चंद्रा, डेविड वर्मा, अरुण निषाद धनेश भारद्वाज ने महिला समूह को व अरुण मालाकार विलास सारथी गोल्डी नायक चंद्र कुमार नेताम ने गौठान समूह को माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। गांव के भाजपा कार्यकर्ता फगुलाल सिदार ने भुपेश बघेल के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया जिसे वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सम्मान किया।संगठन एवं मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रकाश तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया और जनप्रतिनिधियों जिला युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों उपस्थित गौठान समूह महिला समूह एवं ग्रामीण जन का आभार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर सरपंच श्यामबाई मुरली चौहान,
देवनारायण पटेल, ऋषिकेश पटेल , सरस्वती सिदार , धनसिंग सिदार , मंगल तीरथ चौहान, चमार जायसवाल , केल्पो चौहान , डलेश, गोकुल निषाद, श्रीराम जायसवाल, रवि साहू, साहिल साहू राजा राम सिदार,गौठान अध्यक्ष नेपाल सिदार ,लक्ष्मी महिला समूह अध्यक्ष अनुराधा सिदार, सचिव देवमती पंडित चौहान, शारदा समूह के समस्त कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button