CHHATTISGARHSARANGARH

यातायात व्यवस्था एवं धार्मिक सौहार्द बनाने प्रशासन की अंतिम चेतावनी…..

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

प्रभात पटेल एसडीओपी, लोमस मिरी तहसीलदार, अजय बंजारे नपा विधायक प्रतिनिधि ने ली गणमान्य जन की बैठक

शांति समिति की बैठक में पत्रकारों और व्यापारियों ने रखे सुझाव

सोमवार को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सड़कों पर नजर आएगा प्रशासनिक अमला

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ थाने में आज शाम एसडीओपी प्रभात पटेल एवं तहसीलदार लोमस मिरी ने नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने तथा धार्मिक सांप्रदायिक भावनाओं को बनाए रखने के उद्देश्य से गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, मीडिया सामाजिक जन की शांति समिति की आवश्यक बैठक आहुति की। उक्त बैठक में अजय बंजारे नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि, लक्ष्मण पूरी गोस्वामी प्रभारी थाना, नरेंद्र शुक्ला विशेष रूप से शामिल रहे तथा नगर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था, दुकानों के बाहर सामान रखने, इधर-उधर खड़े ठेले गोमटी वाले तथा भारी वाहनों के प्रवेश पर निषेध पर चर्चा हुई अधिकारियों ने सुझाव मांगे तथा व्यवस्था तत्काल दुरुस्त नहीं होने पर बड़ी कार्यवाही की अंतिम चेतावनी दी।

गौरतलब हो कि उक्त समस्या को लेकर सारंगढ़ थाने में कई बार बैठक हो चुकी है और व्यवस्था बिगड़ने वालों को समझाइश और निर्देश भी दिए जा चुके हैं परंतु कहते हैं ना दिल है कि मानता ही नहीं । इस बार बैठक के बहाने शांतिपूर्ण ढंग से अपील करते हुए अधिकारियों ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है, पहले समझाइश फिर निवेदन, फिर होगी कार्यवाही । सोमवार को सड़कों पर नजर आएगा प्रशासनिक अमला । अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए और यह हम सभी का कर्तव्य है। वही कुछ बैंकों के बाहर की यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा हुई और उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित करने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों से धार्मिक सद्भावना बनाए रखने सोशल मीडिया में धार्मिक उन्माद की बातें ना लिखने जैसे निर्देश दिए गए और उनसे अपील की गई। गणमान्य नागरिकों पत्रकारों ने भी अपने सुझाव रखे और शासन प्रशासन के इस कार्य की सराहना की। उक्त अवसर पर मीडिया से भरत अग्रवाल, गोल्डी नायक संपादक, गोविंद बरेठा, संजय चौहान,राजा खान, व्यापारीगण नंद किशोर केजरीवाल कुमार बानी, कृष्ण कु केशरवानी, हांजी रहीमुल्ला खान, अमित तिवारी मण्डल अध्यक्ष, दिनेश धनानिया, लायन्स महेंद्र केजरीवाल, मुतवल्ली शाहजहां खान,नत्थू केडिया, दीपक केजरीवाल, सोनू छाबड़ा, अनिल मेडिकल, अंकित केशरवानी, फिरोज खान, जाकिर खान, समीर खान, आदि जन बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button