युंका नेता अमित सरकार की दुर्ग आईटी सेल जिला महासचिव पद पर नियुक्ति
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा की सहमति एवं दुर्ग जिलाध्यक्ष प्रशांत चैधरी द्वारा नियुक्ति पत्र आदेश जारी
दुर्ग क्षेत्र के युवाओं में हर्ष, सोशल मीडिया में बधाईयो का लगा तांता
न्यूज़/ प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा जी की सहमति एवं आईटी सेल जिलाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर के द्वारा आज दुर्ग के युवा कांग्रेस नेता अमित सरकार को आईटी सेल जिला महासचिव पद पर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र सौंपी गई। गौरतलब हो कि युवा कांग्रेस के पद पर रहते हुए दुर्ग में युवाओं के बीच सशक्त रूप से कार्य करने साथ ही वर्तमान युवा कांग्रेस चुनाव में युवा साथियों के साथ हम जवाबदारी निभाने के बाद अब आईटी सेल और सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण जवाबदारी युवा नेता अमित सरकार को संगठन ने दी है। युवाओं के बीच लोकप्रिय अमित सरकार ने सभी वरिष्ठ जन सांसद विधायक के साथ प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा जिलाध्यक्ष प्रशांत ठाकुर जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन में मिली महत्वपूर्ण जवाबदारी को उनके विश्वास के अनुरूप निभाना सोशल मीडिया में भूपेश सरकार व कांग्रेस संगठन के कार्यों का प्रचार-प्रसार कर यूथ टीम को सोशल मीडिया से जोड़ना जैसा प्रमुख लक्ष्य रहेगा। उक्त नियुक्ति से दुर्ग क्षेत्र के युवा वर्ग में उत्साह का माहौल है।