युंका प्रदेश महासचिव आस मोहम्मद बनाए गए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रभारी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ युंका नेताओं ने राजधानी पहुंच आस मोहम्मद को दी दिली मुबारकबाद
8 जनवरी को सारंगढ़ में लेंगे जिला विधानसभा निर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक
सारंगढ़ न्यूज़/ छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस निर्वाचन के पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी ने जिला एवं विधान सभा प्रभारियों की नियुक्ति आदेश जारी की तथा सभी प्रभारियों को जल्द से जल्द प्रभार क्षेत्र में बैठक आहूत करने और संगठनात्मक चर्चा कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला यूथ कांग्रेस प्रभारी के रूप में रायपुर से प्रदेश महासचिव आस मोहम्मद खान को प्रभार सौंपा गया है तो वही जिला युंका सहप्रभारी जीतू बारले एवं अभिषेक स्वर्णकार को जवाबदारी सौंपी गई है। उक्त प्रभारी 8 जनवरी को सारंगढ़ पहुंचकर निर्वाचित जिला एवं विधानसभा प्रभारियों की बैठक लेंगे। नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला युवा कांग्रेस प्रभारी प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव आस मोहम्मद खान जी से सारंगढ़ युवा कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर जिला प्रभारी बनाए जाने पर दिली मुबारकबाद दी। जिला अध्यक्ष ललित साहू के मार्गदर्शन में विधानसभा के निर्वाचित जिला महासचिव विनोद भारद्वाज, राकेश जाटवर, राजेंद्र वारे विधानसभा उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता रमेश खुटे राजेश भारद्वाज सुनील बारे सागर दीवान ने सौजन्य भेंट की और शुभकामनाएं दी।