CHHATTISGARH
युवक ने सौतेली मां को मार डाला: घर से बाहर जाने से रोका तो फावड़े से फोड़ा सिर, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले 24 साल के युवक ने अपनी सौतेली मां की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतका रामपतिया खैरवार ने सौतेले बेटे राज बहादुर खैरवार को घर से बाहर जाने से रोका था।
इस बात पर गुस्साए आरोपी ने मां पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई फतेलाल खैरवार ने चांदनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चांदनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल, आगे की जांच की जा रही है।
वारदाता चांदनी थाना क्षेत्र की है।