
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ नगर के हृदय स्थल भारत माता चौक में युवा कांग्रेस के तत्वाधान में वर्षों की मांग रेल लाईन को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जहां जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ अरूण मालाकार ने स्थानीय सांसद गोमती साय को मंच से चेताया कि अब भी वक्त है समय रहते रेल लाईन की मांग को प्रमुखता से केंद्र में रखे और रेल लाईन की सौगात सारंगढ़ को दिलाए अन्यथा भाजपा की ओछी राजनीति का जवाब कांग्रेस उग्र आंदोलन से देगी मंच संचालन करते हुए जिला युवा कांग्रेस महासचिव विधानसभा युवा कांग्रेस प्रभारी बिनोद भारद्वाज ने रेल लाईन की जो वर्षो पुरानी मांग को लेकर सारंगढ़ की अवाम स्थानीय भाजपा के सभी सदस्यों और सभी दलों को एकजुट होकर रेल लाईन की मांग करने वाली बात कही और सरायपाली, सारंगढ़ से होते हुए रायगढ़ तक बनने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग को जल्द पुरा करने वाली भी बात रखी साथ ही गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू, विधायक प्रतिनिधी गनपत जांगड़े, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता राकेश तिवारी,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललित साहू, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी अजय बंजारे,महेन्द्र गुप्ता, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभम बाजपाई, मुकेश साहू आदि वक्ताओं ने सारंगढ़ रेल लाईन को लेकर कड़े शब्दों में सांसद गोमती साय से धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग रखी जहा इस प्रदर्शन में स्थानीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय दुबे, जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चंद्रा रामनाथ सिदार, सरिता गोपाल,सनत चंद्रा, सागर दीवान, राजेंद्र वारे, हर्ष यादव, किशोर निराला, मसत राम निराला, बोधराम साहू, रामायन सीदार, पप्पू साहू, रवि साहू, विकास मालाकार, प्रकाश साहू साथ ही युवा कांग्रेस, एनएसयूआई एवं कांग्रेस के सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।