युवा महोत्सव में सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं के माध्यम से सभी वर्गो को मिल रहा एक बेहतर मौका – चन्द्रदेव राय
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने गोल्डी नायक के मांग पर खेलभाठा मैदान के रंगमंच के छत निर्माण के लिए की 5 लाख रूपये की घोषणा
जिला कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी एसपी राजेश कुकरेजा जी ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
फिर साबित हुई एसडीएम मोनिका वर्मा कार्यक्रम की सफलता की कुंजी
सारंगढ़-बिलाईगढ़ न्यूज़/ संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ श्री चन्द्रदेव राय के मुख्य आतिथ्य एवं सारंगढ़ विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन आज सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में भव्यता लिए हुए संपन्न हुआ उक्त आयोजन में जहां जिले की कलेक्टर डॉक्टर फरिहा अलम सिद्धकी एवं जिला पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा के साथ अतिथियों ने सभी वर्गों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तो उक्त आयोजन को लेकर एक बार फिर सारंगढ़ एसडीएम मोनिका वर्मा कार्यक्रम की सफलता की कुंजी साबित हुई।
कार्यक्रम के दरमियान संसदीय सचिव चंद्र देव राय श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़ जिला कलेक्टर एसपी पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य, श्रीमती सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा जनपद अध्यक्ष बरमकेला सरिया बरमकेला सरसीवा भटगांव बिलाईगढ़ जनपद व नगर पंचायत अध्यक्ष मैं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अधिकारियों ने मंचित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। स्वागत नृत्य संघ नन्ही बालिका निहारिका भारद्वाज के मनमोहक नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक श्री चन्द्रदेव राय ने कहा कि बहुत खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना साकार होती हुई दिखाई दे रही है। सारंगढ़ की इस पावन धरा में अनेक प्रतिभाओं ने जन्म लिया है, इस युवा महोत्सव में जशपुर की संस्कृति से लेकर बस्तर के नृत्यों का अनुभव मिला है। इस युवा महोत्सव की एक बड़ी खासियत यह है कि सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं के माध्यम से हर उम्र के लोग इन आयोजनों में भाग ले सकते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम इसी प्रकार से लगातार बेहतर काम करते हुए गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पनाओं को साकार करेंगे। उन्होंने सभी विकास खण्ड स्तरीय विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि जिला स्तर पर विजयी होकर संभाग में जाये एवं संभाग के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होकर अपने जिले का नाम रोशन करें।
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की दूरदर्शी योजनाओं के कारण जिले स्तर के आयोजन लगातार हो रहे हैं, जो एक जिले के रूप में हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि नया जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के खेलभांठा मैदान में हर महीने कुछ न कुछ आयोजन होता है। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस नेता गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ की मांग पर मैदान के रंगमंच में छत के निर्माण के लिए नगर पालिका की ओर से 5 लाख रूपये की घोषणा की ताकि आने वाले समय में होने वाले आयोजनों के लिए टेंट लगाने की आवश्यकता न हो बरसात के समय में अभ्यासरत खिलाड़ियों को आश्रय भी मिल सके।
कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने कहा कि पारंपरिक विधाओं के साथ ही संस्कृति और खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा महोत्सव की शुरुआत हुई है। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं शहरी अंचल के प्रतिभागियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतर मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में युवाओं द्वारा किए जा रहे गतिविधियों ने उन्हें भी ऊर्जा मिलती है कि वे भी इनके संग होकर इन नृत्यों का हिस्सा बन जाएं। उन्होंने सभी को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां की स्मृतियां आपके साथ जीवंत रहेंगी, आप यहाँ से जीतकर संभाग स्तर पर जाएं और उसके पश्चात राज्य स्तर पर जाकर जिले का नाम रोशन करें। जिले के पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के माध्यम से उपस्थित मंच आसियों एवं प्रतिभागियों मीडिया और गणमान्य जन को सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई और कार्यक्रम के सफल आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार, बरमकेला जनपद अध्यक्ष तारा अरूण शर्मा, बिलाईगढ़ जनपद अध्यक्ष भूमिका कत्थाकार के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार संजय दुबे महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष सूरज तिवारी प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि गोल्डी नायक जिला कांग्रेस महामंत्री रायगढ़ विष्णु चंद्रा राकेश पटेल जेल सम दर्शक नाथ विरार उपाध्यक्ष नपा जिला पंचायत सदस्य गण श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज सभापति, श्रीमती बैजंती नंदू लहरें, श्रीमती विलास सारथी, सरिता गोपाल पार्षद, मंजूलता आनंद सेवादल महिला प्रदेश संयोजक, अजय बंजारे नपा वि प्रति, पंकज चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष सरसीवा, ललित साहू जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, दया राम साहू जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस, तोष राम साहू जिलाध्यक्ष साहू संघ, उत्तरा साहू, दिलीप अनंत मंडी अध्यक्ष, डॉ परमानंद साहू, इस्माइल खान, मोती पटेल जिलाध्यक्ष सरपंच संघ, युवा कांग्रेस नेता गण जिला उपाध्यक्ष विजय विक्की पटेल वाशिम मुसलमान, जिला महासचिव प्रकाश तिवारी, विनोद भारद्वाज राकेश जाटवर डेविड वर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र वारे शाहजहां खान महासचिव हर्ष यादव योगेश मनहर राम सिंह ठाकुर इंद्रजीत मेहरा किसान कांग्रेस शहर अध्यक्ष, सतीश श्रीवास, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सागर दीवान, अरुण निषाद, गोल्डी लहरे, मंचस्त अधिकारी गण संयुक्त कलेक्टर डॉ. स्निग्धा तिवारी, श्रीमती मोनिका वर्मा एसडीएम, श्रीमती स्नेहिल साहू एसडीओपी, श्रीमती डे जी जांगड़े जिला शिक्षा अधिकारी, मरकाम जी जिलाधिकारी खेल एवं युवा आयोग विभाग, शनि पैकरा तहसीलदार, आयुष तिवारी बंदेराम भगत नायाब तहसीलदार, अभिषेक बैनर्जी रामलाल पटेल सीईओ जप, जीवन यादव सीएमओ नगर पालिका, विजय चौधरी सिटी थाना प्रभारी, राम कश्यप बीईओ, मुकेश कुर्रे अतिरिक्त बीईओ, विमल अजगल्ले छात्रावास वेतन केंद्र प्रभारी, संचालक एवं क्रीड़ा अधिकारी गण कौशल ठेठवार, फकीरा यादव, मोहन केवर्थ पटेल सर, सिदार जी, श्रीमती श्रुति चौबे, श्रीमती ममता साहू जी, श्रीमती आरती शुक्ला, पूजा अकेला, प्रधान सर प्राचार्य आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, खेल अधिकारी कर्मचारी, अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी गण मीडिया के साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन बहुत ही साहित्यिक एवं शायराना अंदाज में श्रीमती प्रियंका गोस्वामी एवं स्वर्णकार सर ने किया। अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तो सारंगढ़ एसडीएम ने आगंतुक अतिथियों प्रतिभागियों अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और मीडिया का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता में चित्रकला, वाद – विवाद, फूड फेस्टिवल, शास्त्रीय गायन, बांसुरी वादन, हारमोनियम वादन, लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, नाटक, कत्थक, भरत नाट्यम, तबला वादन, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े खेल जिनमें खो-खो, कबड्डी भौंरा, गेड़ी, फुगड़ी आदि खेल शामिल किए गए थे। यह प्रतियोगिता 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग हेतु आयोजित किया गया था। जिले के सभी विकासखंडों से चयनित प्रतिभागी महिला व पुरूष जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए थे। उक्त आयोजन में विजेता दल एवं प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय युवा महोत्सव से चयनित किया है।
इन विजेताओं के सर सजा ताज –
15 से 40 वर्ष में शास्त्रीय नृत्य में सुनीता सारंगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कत्थक में निहारिका भारद्वाज सारंगढ़ ने प्रथम स्थान, करमा नृत्य में 40 से ऊपर वर्ग में सारंगढ़ प्रथम स्थान, सुआ नृत्य 15 से 40 वर्ष सारंगढ़ विकास खण्ड बस्तरिहा नृत्य प्रथम स्थान सारंगढ़ विकासखण्ड, राउत नाचा में प्रथम 15 से 40 वर्ष वि.खंड बरमकेला, 40 से ऊपर वर्ग में द्वितीय स्थान बरमकेला विकासखण्ड रहे। पंथी नाचा में 15 से 40 वर्ष वि.खंड बरमकेला, 40 वर्ष से ऊपर प्रथम वि.खंड बरमकेला, डण्डा नाचा 40 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान वि.खंड बरमकेला, पंथी नृत्य प्रथम स्थान सारंगढ़ ने प्राप्त किया। खोखो 15-40 वर्ष बालक वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला एवं द्वितीय स्थान बिलाईगढ़, खो खो 15-40 बालिका वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला एवं द्वितीय स्थान सारंगढ़, भौंरा 15-40 वर्ष पुरुष वर्ग प्रथम स्थान अभिषेक देहरी, बरमकेला, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग प्रथम स्थान सुषमा प्रधान बरमकेला, भौंरा 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान पूजा साहू, सारंगढ़, द्वितीय स्थान नमिता प्रथान बरमकेला। फुगड़ी 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान वेदमती साहू बरमकेला, द्वितीय स्थान पूजा साहू सारंगढ़, फुगड़ी 15-40 वर्ष पुरूष वर्ग प्रथम स्थान अभिषेक देहरी बरमकेलाए 40 वर्ष से ऊपर वर्ग प्रथम स्थान महिला वर्ग सुषमा प्रधान बरमकेलाए गेड़ी 15.40 पुरूष वर्ग प्रथम स्थान रूपेश चंद्रा सारंगढ़ एद्वितीय स्थान सुमित प्रधान बरमकेलाए गेड़ी 15.40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान पूजा साहू सारंगढ़ए द्वितीय स्थान नमिता प्रथान बरमकेलाए गेड़ी 40 वर्ष से अधिक पुरूष वर्ग प्रहल्लाद कैवर्तए 40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग सुषमा प्रधान बरमकेला। फूड फेस्टिवल 40 वर्ष से ऊपर महिला वर्ग प्रथम स्थान आरती शुक्ला सारंगढ़, कबड्डी 15-40 वर्ष पुरूष वर्ग प्रथम स्थान बरमकेला, द्वितीय स्थान बिलाईगढ़, कबड्डी 15-40 वर्ष महिला वर्ग प्रथम स्थान बिलाईगढ़, द्वितीय स्थान सारंगढ़, कबड्डी 40 वर्ष से ऊपर पुरूष प्रथम स्थान बिलाईगढ़। हारमोनियम वादन 15-40 वर्ष वर्ग प्रथम स्थान कुबेर चरण सारंगढ़, द्वितीय स्थान प्रकाश ताण्डी बरमकेला, हारमोनियम वादन 40 वर्ष से ऊपर प्रथम स्थान दिलीप साहू बरमकेला, द्वितीय स्थान पवन पास बिलाईगढ़, सितार वादन 40 वर्ष से अधिक प्रथम स्थान हरे कृष्णा तिवारी सारंगढ़, शास्त्रीय वादन 40 वर्ष से अधिक प्रथम स्थान संतराम धृतलहरे सारंगढ़ एवं दीपक महिलांग बिलाईगढ़, द्वितीय स्थान रहे।