रक्षाबंधन,मोहर्रम,कृष्ण जन्माष्टमी त्योहारों को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
धार्मिक कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखें – सीताराम ध्रुव
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने सारंगढ़ थाना परिसर में धार्मिक त्योहारों के आयोजन और शांति व्यवस्था एवं जन सुरक्षा की दृष्टि से समाज प्रमुखो एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक ली। शांति समिति की आहूत बैठक में उन्होंने इसी सप्ताह होने वाले मोहर्रम, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहारों को लेकर विनम्र अपील की कि त्योहारों के दृष्टिगत सभी समाज का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाए, त्योहारों के समय में सड़कों पर आवागमन सुविधा का विशेष ध्यान दें, त्योहारों के माध्यम से आपसी परस्पर प्रेम बनता है सारंगढ़ हमेशा से शांति प्रिय जगह रही है, उन्होंने नगर पालिका को लाउड स्पीकर के माध्यम से निरंतर जन मानस को सूचना देने तथा पुलिस स्टाफ के द्वारा निरंतर गश्त करने की बात कही साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की, कि वे दुकानों के सामान दुकान से बाहर ना निकाले। उन्होंने जनमानस को सुरक्षित करने के दृष्टि से यह अपील भी की कि आप किसी भी ब्लैंक कॉल अथवा अनभिज्ञ व्यक्ति को अपना पासबुक, खाता नंबर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड व उसका पासवर्ड बिल्कुल भी ना बताएं।
इस अवसर पर महेन्द केजड़ीवाल, दीपक केजड़ीवाल, शाहजहां खान मुतवल्ली, फिरोज खान, जाकिर खान बंसल जी, जुम्मन खान, प्रेस से गोविंद बरेठ, अरुण निषाद आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।