छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

रक्षा सूत्र पहनकर जिपं महिला सदस्यों के रक्षा कवच बने संजय पांडेय

जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय ने महिला सदस्यों के साथ हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन

मेरे जीवन में बहनों का स्नेह आशीर्वाद ही मेरी असली कुंजी – संजय पांडेय

सैकड़ो की भीड़ में खड़े देख मंच से उतरकर हमें कुर्सी में बैठाना बड़ा सम्मान – अभिलाषा नायक

सारंगढ़ न्यूज़/ रक्षाबंधन के पावन पर्व पूरे जिले में एक आत्मीय संदेश के रूप में जिला पंचायत कार्यालय के एक विशेष कार्यक्रम के आयोजन में जिप अध्यक्ष संजय पांडेय ने महिला जिप सदस्यों व भाजपा महिला नेत्रियों के साथ भाई-बहन के इस प्रेमपूर्ण त्योहार को सादगी और आत्मीयता से मनाया। महिलाओं से रक्षा सूत्र पहनकर उनके रक्षा कवच बने संजय भूषण पांडेय। कार्यक्रम की खासियत यह रही कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनप्रतिनिधियों गणमान्य जन और मीडिया के साथियों का भी संजय पांडेय ने सम्मान किया। इस तरह के कार्यक्रम से जिले और पूरे समाज में सद्भावना और भाईचारे का संदेश प्रवाहित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान महिला सदस्यों ने अध्यक्ष जी की आरती उतारकर राखी बांधी उनका मुंह मीठा कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर अध्यक्ष ने सभी महिला सदस्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें उपहार स्वरूप साड़ी एवं मिठाइयाँ भेंट कीं और उनके मंगल कामना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं बल्कि आपसी विश्वास, स्नेह और सहयोग का प्रतीक है। पंचायत में महिला सदस्यों की भागीदारी और योगदान सराहनीय है। मेरे जीवन काल में मेरी बहनों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी असली कुंजी है। राजनीतिक जीवन में महिला शक्ति के दम पर ही मैं ऊंचाइयों तक पहुंच पाया हूं और इस अवसर पर यह विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा मेरी बहनों के साथ और सहयोग में खड़ा रहूंगा।”

जिला पंचायत सदस्य व भाजपा की महिला नेत्री श्रीमती अनुपमा कैलाश नायक ने कहा कि इस तरह का आयोजन समाज में सद्भावना और महिलाओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा देता है, भीड़ में भी जब हम महिलाएं खड़ी थी और संजय भैया बड़े कार्यक्रम के बड़े मंच से उतरकर हमारे पास आए और हम बहनों को कुर्सी दी साथ में जगह दी हमारा सम्मान बढ़ाया कहीं ना कहीं हमें गर्व होता है। सुशीला साहू जी ने कहा कि यह पहली बार है जब जिले में इस तरह का आयोजन हुआ और यह आयोजन मात्र ही नहीं सर्व समाज को सद्भावना स्नेह भाईचारे का बड़ा संदेश है।

इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य, कर्मचारी और आम नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ गीत-संगीत और मिठाइयों का आदान-प्रदान भी हुआ। सभी ने मिलकर पारंपरिक अंदाज में त्योहार को मनाया और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस आयोजन ने पंचायत के भीतर सौहार्द और एकजुटता का संदेश दिया और सभी उपस्थित जनों ने अध्यक्ष की पहल की सराहना की।

उक्त अवसर पर जिपं सदस्य सरिता मुरारी नायक, अभिलाषा नायक, सहोद्रा सिदार, श्रीमती सुशीला साहू, संतोषी अरविंद खटकर, लता लक्ष्मे, भगवती कुंज राम पटेल, शिव कुमारी अनिल साहू, अनुपमा केशरवानी, डॉ हरिहर जायसवाल, युवराज शरण सिंह, शैल श्रीवास के साथ अजेश अग्रवाल पुर्व जिपं अध्यक्ष, अधिवक्ता द्वय दीपक तिवारी, देबू नंदे, अतुल यादव, कैलाश नायक, कुंजराम, पत्रकार भरत अग्रवाल, गोल्डी नायक, रामकिशोर दुबे, दीपक थवाईत, ओंकार केसरवानी, धीरज बरेठ, दीपक केजरीवाल, जय बानी, विकास थवाईत, राहुल केसरवानी, नीरज साहू चौहान जी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button