CHHATTISGARHSARANGARH

रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ को सारंगढ़ में जिला कलेक्टर एवं एसपी ने दिखाई हरी झंडी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

आज खेलभाटा मैदान में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस

सारंगढ न्यूज/ आज सुबह सात बजे से रन फोर यूनिटी के तहत स्थानीय खेलभांठा मैदान से अशोका पब्लिक स्कूल तक पांच किलोमीटर मैराथन दौड़ का दो अलग अलग वर्ग में आयोजन किया गया जिसमें एक वर्ग में विद्यालयिन छात्र छात्राएं तथा दूसरा वर्ग ओपन वर्ग था जिसमें कई वर्ग के नागरिकों ने हिस्सा लिया।विद्यालयिन छात्र छात्राओं में से स्वामी आत्मानंद विद्यालय ,अशोका पब्लिक स्कूल, मोना माडर्न विद्यालय, शासकीया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इत्यादि के छात्र छात्राओं ने तथा ओपन वर्ग में कई गणमान्य नागरिकों सहित कई अधिकारी कर्मचारियों ने भी शामिल होकर उत्साहवर्धन किया जिसमें संयुक्त कलेक्टर स्निग्धा तिवारी प्रमुख रहीं।मैराथन दौड के प्रतिभागियों को कलेक्टर डी राहुल वेकंट तथा एसपी राजेश कुकरेजा ने झण्डा दिखाकर रवाना किया खेलभांठा मैदान से रवाना हुए प्रतिभागियों के आगे पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में रास्ता साफ कराने के लिए सक्रिय रही तथा गण चौंक,भारत माता चौंक सहित अन्य कई स्थलों में कई विद्यालयों की टीम के साथ ही साथ महेन्द्र केजरीवाल इत्यादि समाजसेवियों की टीम पेयजल इत्यादि की सतत व्यवस्था करती दिखाई दी।विद्यालयिन व ओपन वर्ग के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को खेलभांठा में एक नवंबर को आयोजित राज्योत्सव के कार्यक्रम में पुरूष्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में कलेक्टर डी राहुल वेंकट व एसपी राजेश कुकरेजा के निर्देशन में एएसपी महेश्वर नाग एसडीएम मोनिका वर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका इत्यादि की अहम भूमिका रही। आज खेलभाटा मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा राज्य स्थापना दिवस का वृहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button