राजधानी में साहू समाज प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के शपथ समारोह में सीएम भूपेश बघेल को जिलाध्यक्ष तोषराम साहू ने भेंट किया प्रतीक चिन्ह
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संदीप साहू तेलंगाना बोर्ड अध्यक्ष भी रहे मंच पर आसीन
न्यूज़/ आज राजधानी के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में साहू समाज के प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के शपथ ग्रहण समारोह में पधारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने शिरकत की, उनके साथ मंच में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी और तेलंगाना बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू जी और साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी आसींन रहे। उक्त अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला साहू समाज के जिलाध्यक्ष तोषराम साहू जी ने माननीय भूपेश बघेल जी को छत्तीसगढ़ शासन की योजना से संबंधित हल चलाता किसान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया। सीएम साहब ने अभिवादन को सहर्ष स्वीकार किया।
गौरतलब हो कि यहां यह बताना लाजिमी होगा की समाज के कार्यक्रमों में तोषराम साहू जी की हमेशा सक्रियता रही है साथ ही समाज हित में कार्य करते आ रहे हैं। वर्तमान में भी नए जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार भी हैं। समाज और संगठन मैं हमेशा अपनी अहम उपस्थिति और विशेष सहयोग से हमेशा चर्चित रहे हैं।उक्त कार्यक्रम में छ ग साहू संघ अध्यक्ष माननीय टहल सिंह साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू, जिला कोषाध्यक्ष सेतु प्रसाद साहू, जिला उपाध्यक्ष बैसाखू राम साहू, श्रीमती पुष्पा साहू जिला कार्यकारी अध्यक्ष, साहेब राम साहू सारंगढ़, तहसील अध्यक्ष, बरत राम साहू, सरसीवां परिक्षेत्र तेज राम साहू, परि अध्यक्ष सत राम साहू, याद राम साहू, श्याम लाल साहू, छेदीलाल साहू व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।