CHHATTISGARHSARANGARH

राजेश नायक ने बैचलर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स अंग्रेजी माध्यम में 73 % अंको के साथ किया पूर्ण

Advertisement
Advertisement
Advertisement

*”प्रखरआवाज@न्यूज”*

कराटे, बॉडीबिल्डर, गिटार व माउथ ऑर्गन के साथ उत्कृष्ट पेंटिंग कला में है माहिर

सारंगढ़ न्यूज़/ कहते हैं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कभी उम्र कि सीमा नहीं होती है ठीक इसी कहावत को सारंगढ़ अंचल के बहुमुखी प्रतिभा के धनी राजेश नायक जी ने चरितार्थ किया है। लगभग 50 वर्षीय उम्र के पड़ाव में मिस्टर छत्तीसगढ़ रहे राजेश नायक (पप्पू) जी ने बिलासपुर यूनिवर्सिटी डॉ सी वी रमन विवि में अंग्रेजी माध्यम से “बैचलर ऑफ जर्नलिज्म” कोर्स में 73% अंक प्राप्त कर एक और उपलब्धि हासिल की। यहां यह बताना लाजमी होगा की 50 से अधिक उम्र होने के बाद भी इनके कद काठी और सुडोल बॉडीबिल्डर शरीर की संरचना से 20-22 साल के युवा भी इनके सामने फिके नजर आते हैं लंबे समय से तंदुरुस्त और खूबसूरत शरीर का इनसे अच्छा उदाहरण कहीं और नहीं मिल सकता।

गौरतलब हो कि राजेश नायक इस उम्र में भी बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जीत चुके हैं वही प्रारंभ से एक अच्छे एथलेटिक्स रहे राजेश नायक ने सारंगढ़ अंचल में कराटे युग को प्रारंभ किया था, जिसे आज भी वह संरक्षित करके रखे हैं कराटे के क्षेत्र में सारंगढ़ को निरंतर नित नई पहचान मिली है, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निरंतर चयनित होते जा रहे हैं। राजेश नायक में सारंगढ़ में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की और मिस्टर छत्तीसगढ़ चुने गए रायपुर गोवा जैसे महानगरों में यह चयनित हुए हैं और आज युवा पीढ़ी सारंगढ़ में बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में मेडल लाकर आगे बढ़ रहे है। राजेश नायक पूरे क्षेत्र में अपने अच्छे बॉडी लैंग्वेज को लेकर प्रसिद्ध है तो संगीत कला में सारंगढ़ अंचल में गिटार की शुरुआत कर उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया माउथ ऑर्गन जैसे कला में भी वे माहिर है। वही पेंटिंग की दुनिया में इनकी कला हुबहू पेंटिंग बनाने में मशहूर है निरंतर लंबे समय हर क्षेत्र मैं सारंगढ़ के युवा वर्ग को नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ प्रोत्साहित करना उनके आदत में शुमार है। राजेश नायक के लिए क्षेत्र कोई सा भी हो हर कार्य को अनुशासित रूप से शिद्दत से करना ही उनका उद्देश्य रहा है। आज इनके लिए एवरग्रीन एंड द कंपलीट मैन की बात की जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button