रायगढ़ जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष पद पर जल्द होगी ताजपोसी
“प्रखरआवाज@न्यूज”
जिले के कांग्रेस नेता नगेंद्र नेगी शिव शर्मा ओम्सागर पटेल विद्यावती सिदार मनदीप सिंह कोमल जैसे युवा नेताओं के बीच होगा फैसला
विधानसभा चुनाव के समय वरिष्ठ अनुभवी कांग्रेस लीडर नगेंद्र नेगी के जिलाध्यक्ष बनने के आसार
रायगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ नया जिला बनने के बाद रायगढ़ जिला चार विधानसभा में शेष रह गया है जहां रायगढ़ खरसिया लैलूंगा और धर्मजगड़ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ऐसे में रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नए पद के लिए जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिव शर्मा नगेंद्र नेगी ओमसागर पटेल विद्यावती सिदार मनदीप सिंह कोमल जैसे चेहरों की चर्चा है। राजनीतिक गलियारों से छनकर आ रही खबरों के अनुसार विधान सभा चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिलाध्यक्ष रायगढ़ अरुण मालाकार को नव नियुक्ति तक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजनीतिक जानकारों की माने तो विधानसभा चुनाव सर पर है ऐसे में उक्त नाम में युवा अनुभवी और संगठन के वरिष्ठ नेता को जवाबदारी दी जा सकती है, जिसमें नगेंद्र नेगी का नाम सर्वप्रथम है साथ ही वे नंदेली हाउस के करीबी है। सूत्रों की माने तो कांग्रेस आलाकमान जल्द ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है।