CHHATTISGARHSARANGARH

रायगढ़ से पैदल लूथरा शरीफ की हाजिरी को चले फैजुल्लाह खान

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”


चांदनी चौक फौजदार पारा के रहने वाले फैजुल्लाह खान कल सुबह 7:00 पैदल लूथरा शरीफ हजरत सैयद इंसान अली रहमतुल्लाह अलेह शाह के आस्ताने पर रायगढ़ वासियों के लिए तरक्की खुशहाली और अमन की दुआ मांगने के लिए रवाना हो रहे हैं आज चांदनी चौक में शाम को 6:00 बजे रायगढ़ संदल कमेटी के मेंबरान और शहर के लोगों के द्वारा उनका इस्तकबाल किया गया और उनसे दुआओं की गुजारिश की गई। उनके लूथरा शरीफ जाने को लेकर के लोगों में खुशी का माहौल है कि आज भी लोगों में ऐसा जज्बा है कि वलियों के दर पर जाने के लिए किसी भी तरह के साधन की जरूरत नहीं अपने पैरों से खुद चलकर दोनों हाथ उठाकर रायगढ़ के लिए दुआ मांगेंगे अल्लाह उनके इस सफर को आसान फरमाए इस सारे कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर रायगढ़ संदल कमेटी मोहम्मद अनीस ,मोहम्मद शमशीर, मोहम्मद ताज ,राजू भाई फॉल सीलिंग वाले,शानू साबरी ,अल्ताफ हुसैन ,जावेद खान ,फिरोज खान, मोहम्मद ताजुद्दीन ,मोहम्मद तनवीर साबरी ,शेख अतहर हुसैन, मोहम्मद इम्तियाज साबरी, मोहम्मद तहसीन खान मोहम्मद अकबर ,सोहेल हुसैन केसर शहर के अन्य लोगों ने उनका इस्तकबाल किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button