CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH
राष्टीय स्वयं सेवक हाई स्कूल कोसीर के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
“प्रखरआवाज@न्यूज”
कोसीर न्यूज/ आज दिनाँक 12.8.2023को राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई शा. उच्च. मध्य.विद्या. कोसीर के दारा
मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगो को संदेश दिया कार्यक्रम आधिकारी श्री विशेषर खरे द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली व मतदाता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के स्वयं सेवको ने भाग लिया जिसको संस्था के प्राचार्य महोदय जी श्री एस. पी. भारती द्वारा 15अगस्त को सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर हमारे संस्था की समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे उनकी भूमिका सराहनीय रहा।इस तरह से कोसीर हायर सेकेन्डरी मे दिन प्रतिदिन न ई सोच व न ई दिशा मे स्वयं सेवको दारा कारय कर रहा है