CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

रियासत कालीन खेलभाटा स्टेडियम के रखरखाव के लिए खिलाड़ियों ने जिला कलेक्टर को लगाई गुहार

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

खेलभाटा में आरईएस के निर्माणाधीन बिल्डिंग के निरीक्षण में पहुंचे जिला कलेक्टर

सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ के हृदय स्थल रियासत कालीन खेलभांटा स्टेडियम जो वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। उक्त खेल मैदान की सुरक्षा और रख – रखाव को लेकर खेलभाटा में निर्माणाधीन बिल्डिंग के निरीक्षण में पहुंचे जिला कलेक्टर को खिलाड़ियों ने मैदान की सुरक्षा और रखरखाव किए जाने को लेकर गुहार लगाई। खेल महासंघ के संरक्षक वरिष्ठ खिलाड़ी, स्पोर्ट्स सेल एवं पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने जिला कलेक्टर महोदय को निरीक्षण के दरमियान खेल भाटा मैदान के रखरखाव और सुरक्षा के विषयों पर जानकारी दी और उनसे मांग की की मैदान जो की हरा भरा है मगर प्रतिदिन मैदान के चारों गेट ओपन होने से बड़ी-बड़ी गाड़ियां मैदान में घुसकर घासो को बर्बाद कर रही है। जिससे मैदान में गड्ढे भी हो रहे हैं। मैदान में आवागमन से खिलाड़ियों को प्रतिदिन दुविधा होती है साथ ही किसी प्रकार के सरकारी, गैर सरकारी आयोजन और खेल आयोजनों में बधाएं उत्पन्न हो रही है। खेल मैदान की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से शासन और प्रशासन से मांग किया जा रहा है परंतु अब तक इस पर सार्थक पहल नहीं हो पाई है। सारंगढ़ जनहित खेल और खिलाड़ियों के हित में सारंगढ़ की अनूठी पहचान बन चुका खेलभाटा स्टेडियम को सुरक्षा और रखरखाव की नितांत आवश्यकता है। उक्त विषयों को गंभीरता से सुनते हुए खेल भावनाओं को महत्व देते हुए स्टेडियम को लेकर सार्थक पहल की जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button