CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

लक्ष्य से अधिक हो चुकी धान की खरीदी– ध्रुव

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज”

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में शासन के द्वारा अनुमानित धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । जिसमें 399837 मे.टन की खरीदी की जानी थी ।जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में खरीदी के जनवरी 31 पूरे होने से पूर्व ही धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य पूरा हो चुका है , यें कहा जाए की उससे कहीं ज्यादा धान की खरीदी की जा चुकी है अभी तक 406868 में.टन खरीदी की जा चुकी है । वर्तमान में 101% से अधिक धान की खरीदी की गई है ,जबकि 30 जनवरी 31 जनवरी खरीदी के लिए अभी बचा हुआ है । जिला खाद्य अधिकारी से चित्रकांत ध्रुव से जब इस विषय पर चर्चा हुई की महोदय शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य से आपकी खरीदी अधिक हो चुकी है व धान खरीदी के लिए दो दिवस बचे हुए हैं ऐसा कैसे? 2023 में सत्ता परिवर्तन होने के बाद यह स्थिति बनी , पूर्व सरकार के द्वारा 18 क्विंटल धान की खरीदी प्रति एकड़ की जा रही थी , वहीं वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदी की जा रही है जिसके चलते लक्ष्य से अधिक धान की खरीदी हुई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button