लगातार कम हो रहा है संक्रमितों का आंकड़ा…
नोएडा । यूपी के गौतम बुध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है।पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 987 नए मामले सामने आए हैं वही पिछले 24 घंटे में 1700 से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं।
गौतम बुध नगर जिले में लगातार एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में कम होती जा रही है। वर्तमान में गौतम बुध नगर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 7578 के आसपास है। नए साल के बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ था। लेकिन अब बीते कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कई स्थानों पर कोरोना टेस्टिंग केंद्र बनाए हैं, जहां पर सुबह से ही टेस्ट करवाने वाले लोगों की लंबी भीड़ नजर आ रही है।
जिले में राहत की बात यह है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। जिले में मरने वालों की संख्या 469 है। जिले में अब तक 89262 मरीजों को रोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर 81204 कोरोना मरीज अभी तक ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के केंद्रों पर कोरोना टेस्टिंग को लेकर डॉक्टर्स की टीम मुस्तैद है और ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेस्टिंग कराई जा रही है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति भी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।