लायंस क्लब गोल्ड एवं श्री राधा कृष्ण हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में हड्डी रोग के मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
श्री राधा कृष्ण मल्टिस्पेस्लिटी हॉस्पिटल
सारंगढ न्यूज़/ प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को होने वाले ओपीडी जांच में आज दिनांक 21 /11/ 22 को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 मिनट तक ओपी जिंदल के सुप्रसिद्ध डॉक्टर हिमांशु बोथरा ( MBBS, ms) वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ हमारे यहां श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल में उपस्थित थे । जिसमें उन्होंने जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, गठियाबात, फ्रैक्चर, कमर और पीठ में दर्द, हड्डियों में कमजोरी, टेढ़े मेढ़े पैर का इलाज, हड्डियों में जोड़ों की सर्जरी, एवं प्रत्यारोपण,मांस पेशियों का दर्द, कंधे घुटने और कूल्हे के दर्द का जांच एवं सभी बीमारियों के मरीजों का इलाज किया। जिसमें 42 लोग लाभान्वित हुए।। तथा साथ ही लायंस क्लब गोल्ड सारंगढ़ के तत्वधान में रायपुर के विशेषज्ञों द्वारा 90 मरीज़ों के हड्डी घिसने की जांच (बोन मैरो डेंसिटी) निशुल्क की गई। पूरे कैम्प के दौरान लायंस क्लब गोल्ड के सदस्य उपस्थित रहे।