SARANGARH

लायंस क्लब सारंगढ़ गोल्ड के शपथ ग्रहण में कैज़ार अली एवं पदाधिकारियो ने ली शपथ

Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

मंच पर विधायक उत्तरी जांगड़े, पदमा मनहर आयोग उपा, दिलीप भंडारी एवं लायंस चेयरपर्सन रहे उपस्थित

सारंगढ़ न्यूज़/ लायंस क्लब सारंगढ़ गोल्ड के नवनियुक्त पदाधिकारियों का आज केसरवानी भवन में शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष, ला दिलीप भंडारी गवर्नर डिस्ट्रिक्ट, ला नितिन सलूजा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, ला अशोक अग्रवाल डिस्ट्रिक ट्रेज़र, उषा अरोरा रीजन चेयर पर्सन, अनिता कपूर जोन चेयर पर्सन, विजय अग्रवाल, श्री जगतरामक़ा जी की गरिमामयी उपस्तिथि में संपन्न हुआ। उक्त शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 21 लायंस सदस्यों ने शपथ ली। अतिथियों के अभिवादन के पश्चात सर्वप्रथम लायंस क्लब के संस्थापक मेरविंन जोन्स जी की छाया चित्र में दीप प्रज्वलन कर पुष्पा हार पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूर्व बीईओ वरिष्ठ शिक्षक एलपी पटेल जी ने ध्वज वंदना पड़ा ततपश्चात रीजन चेयरपर्सन लॉ उषा अरोरा जी ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

उक्त अवसर पर अध्यक्ष कैजार हुसैन, सचिव श्याम सुंदर यादव, कोषाध्यक्ष किशोर गुप्ता, विजय यादव उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सतीस यादव पदाधिकारी एवं सदस्यगण डॉ डी डी साहू, नन्द किशोर गोयल, विनय केडिया, शाहजहां खान, शेख कासिम, गोपाल कृष्ण उपाध्याय, एलपी पटेल, राजेन्द्र यादव, मनोज केसरवानी, अब्बास अली आदि जन ने शपथ ली। उक्त अवसर पर लायंस अनीता कपूर ने कहा कि सारंगढ़ लायंस क्लब सारंगढ़ गोल्ड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं आप लायंस के नीति निर्देशक उद्देश्यों के अनुरूप निरंतर जन सेवा व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और सारंगढ़ के साथ पूरे जिला और प्रदेश का लायंस टीम का नाम रोशन करेंगे। यहां के लायन पदाधिकारियों के कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से हम देखते रहते हैं कुछ कमी रहती है उसे आप पूर्ण करें, उक्त अवसर पर लायंस पदाधिकारियों ने उद्बोधन दिए साथ ही उपस्थित जनमानस और अतिथियों से सहयोग की अपील भी की। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी ने सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में सभी आगंतुक लायंस पदाधिकारियों और अतिथियों का अभिवादन किया और कहा कि मैं स्वयं लायंस क्लब से जुड़ी हुई हूं आप लोगों के द्वारा निरंतर जनसेवा और समाज सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं। आपने मांग रूपी जो बात रखी है उस पर मैं प्रयासरत रहूंगी सभी को पुनः बधाई। श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग राज्यमंत्री दर्जा ने कहा की लायंस क्लब समाज सेवा के कार्य में अग्रणी रहा है। आपके सहयोग के लिए हम सभी आपके साथ हैं आपसे अन्य लोग व संस्था भी समाज सेवी कार्य करने के लिए प्रेरित होता है। आप सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई है। मंच का सफल संचालन लॉ श्याम सुंदर यादव जी ने व आभार प्रदर्शन संरक्षक अब्बास अली जी ने किया। कार्यक्रम में पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संपादक, श्रीमती अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद, पत्रकार दीपक थवाईत, मनोज बंसल मुर्तुज़ा अली बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button