CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को मिल रहा है योजनाओं की जानकारी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 जनवरी 2024/कलेक्टर के.एल.चौहान के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में संचालित हो रहा है। इस शिविर से ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रहा है। बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धुमाभांठा, बार, धनिगांव, सकरतुंगा, बरपाली एवं बोइरडीह में, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम खमहरिया, किसड़ा, गिरवानी, सलौनीकला, पचरी, परसाडीह में और सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पासीद, मल्दा अ, कौआताल, खुडूभांठा, कपिस्दा ब, नौरंगपुर, सुलोनी और पचपेड़ी में शिविर का आयोजन किया गया जहां केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया। वहीं योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी से हुए लाभ को बताया गया। शिविर को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की 17 प्रकार की फ्लैगशिप योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशिप योजना, वन अधिकार पट्टा-व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र शामिल है की जानकारी अधिकारी कर्मचारियों ने दी तथा उसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनता को प्रोत्साहित किया किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित ग्रामीणों ने आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के निर्माण की शपथ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button