विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान, आधार, ई-केवायसी ग्रामीणों के लिए है बुनियादी सुविधा
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 जनवरी 2024/विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान कार्ड, आधार, ई-केवायसी ग्रामीणों के लिए बुनियादी सुविधा है। इस यात्रा में मिली सुविधा को मिलाकर जिले में अब तक 5 लाख 23 हजार 496 का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिले में अब तक 39 हजार 360 पीएम आवास पूर्ण हो चुका है। जिले के 71 हजार 028 किसानों में से 69 हजार 988 किसानों का ई-केवायसी हो चुका है। ई-केवायसी होने से किसानों के खाता में ऑनलाइन भुगतान करने में सुविधा होता है। 1 लाख 94 हजार 217 व्यक्तियों का आधार अपडेट हुआ है। बिहान अंतर्गत 1 लाख 5 हजार 117 स्वसहायता समूह कार्यरत है। किसी भी लाभार्थी के लाभ को जब तक लोग अपने आंख से देख न लें, आम नागरिक विश्वास नहीं करते। इसी को आधार बनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम रखा गया है, ताकि आपके नजदीक पड़ोस, गांव, शहर के व्यक्ति को हुए लाभ को देखकर सभी पात्र हितग्राही लाभान्वित हो और भारत को विकसित करने के लिए स्वयं का, परिवार का, गांव और शहर होते पूरे देश को विकसित करे। इस यात्रा शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रहा है। जिले में बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम देवगांव, अमेरी, अमोदा, तरेकेल, तौसीर एवं बेंगची में, बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बंदारी, जमगहन, टाटा, मनपसार, तौलीडीह, मल्दी में और सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम दहिदा, अंडोला, मुड़पार छोटे, अमझर, धौराभांठा, बंजारी, खर्री बड़े और अमलडीहा में शिविर का आयोजन किया गया। यात्रा वाहन का पूजा वंदन स्वागत किया गया। जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित ग्रामीणों ने आत्मनिर्भर भारत तथा विकसित भारत के निर्माण की शपथ लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र सरकार की 17 प्रकार की फ्लैगशिप योजना आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पंजीयन, स्कॉलरशिप योजना, वन अधिकार पट्टा-व्यक्तिगत एवं सामूहिक, वन धन विकास केन्द्र शामिल है की जानकारी अधिकारी कर्मचारियों ने दी तथा उसका लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनता को प्रोत्साहित किया किया गया। कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।