विकास खंड बरमकेला का राजेंद्र चौहान को प्रभारी बी.ई.ओ बनाये जाने पर चौहान समाज ने दी बधाई
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
बरमकेला न्यूज/ नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले पूर्णतः अस्तित्व में आने के बाद प्रशानिक अधिकारीयो का पदस्थापना तेजी से चालू हो गई है। वही बरमकेला विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र चौहान को बनाये जाने के बाद जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों व विभागीय लोगो मे बधाई देने की ताता लगा हुआ है।राज्यपाल पुरुस्कृत राजेन्द्र चौहान लब्बे समय से शिक्षा विभाग में सेवा देते आ रहे और समाजिक कार्य मे भी सक्रिय रहते हैं। बरमकेला ब्लाक के चौहान (गांडा) समाज के पदाधिकारियों ने मंगलवार को बी.ई.ओ को सौजन्य भेंट कर बधाई दी ।इस अवसर पर समाज के सलाहकार सुभाष चौहान,जिला , कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे, ब्लाक अध्यक्ष विशिकेशन चौहान, संकीर्तन नन्द,देवराज दीपक,धर्मेंद्र चौहान, महजूद दीपक, डमरू सोना उपस्थित थे।