विजय चौधरी को बिलाईगढ़ एवं विंटन साहू को सारंगढ़ थाने का प्रभार
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ जिला पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा जी ने प्रशासनिक कसावट के दृष्टिगत सारंगढ़ के युवा थाना प्रभारी विजय चौधरी को जिले के बिलाईगढ़ थाने का प्रभार सौंपा है और सारंगढ़ थाने में विंटन साहू थाना प्रभारी को महती जवाबदारी सौंपी है। गौरतलब हो कि नव पदस्थ थाना प्रभारी विंटन साहू ने सारंगढ़ थाने का प्रभार ग्रहण किया और प्रभार ग्रहण करने के 24 घंटे बाद ही सारंगढ़ नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में एक व्यापारी के घर में आग लग गई, आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाते रात गुजर गई। सारंगढ़ आते ही मिले थाना प्रभारी को मैं इस बड़ी चुनौती को स्वीकार करते हुए पुलिस अमले के साथ आम जनता को समझाने आग बुझाने की तमाम कोशिश करते नजर आए। जिस प्रकार से थाना प्रभारी उक्त घटना स्थल पर मोर्चा संभाले थे आग और जनता के साथ जद्दोजहद कर रहे थे उससे प्रतीत होता है कि सारंगढ़ थाने में युवा अधिकारी का प्रभाव अहम साबित होगा।