विधायक उत्तरी जांगड़े ने केड़ार में खाद्य संग्रहण सह वितरण गोदाम भवन का किया लोकार्पण
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ ग्राम पंचायत केड़ार में नवनिर्मित खाद बीज संग्रहण सह वितरण गोदाम नवीन भवन का लोकार्पण समारोह आज संपन्न हुआ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ विशिष्ट अतिथि, गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे,श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायतसभापति,जिला महामंत्री विष्णु चंद्रा,राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल साहू,श्रीमती केवरा बाई साहू,आत्मा राम साहू,डोकरी रामबरिहा,सरंपच हितेश कुशल साहू, राधे लाल साहू,राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक महेंद्र गुप्ता,की गरिमामय उपस्थिति में लोकार्पण समारोह आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम विधिवत अतिथियों ने भवन का लोकार्पण किए और सेवा सहकारी समिति को सौंपा इस अवसर पर कार्यक्रम को सर्वप्रथम गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने संबोधित किया और उपस्थित समस्त किसान भाइयों को बधाई और शुभकामनाएं दी और राज्य सरकार की योजनाओं को बताएं।
साथ ही आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस के पक्ष में तैयार रहने का आह्वान किया आगे कार्यक्रम को जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज ने संबोधित किया और इस भवन लोकार्पण के अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश कांग्रेस सरकार का आभार प्रकट किए इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी संबोधित किया और कहा कि राज्य सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही हैं जिससे किसान खुशहाल है साथ ही साथ सभी वर्ग का विकास कांग्रेस के शासनकाल में हो रहा है आप सब को बहुत-बहुत बधाई आगे कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज किसान भाइयों के लिए खुशी की बात है की खाद बीज के लिए नवीन भवन का लोकार्पण हुई है जिससे किसानों को गुणवत्ता युक्त खाद बीज हमेशा उपलब्ध रहेंगे मैं सभी को बधाई और शुभकामना देती हूं।आप सबको पता है कांग्रेस सरकार किसानों के लिए लगातार कार्य कर रही है कर्जा माफी से लेकर 25 रुपए में धान खरीदी एवं आगामी में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सरकार करेगी मैं आप सभी उपस्थित किसान भाइयों से आशीर्वाद चाहती हूं कि आगामी चुनाव में आप सब भूपेश बघेल के हाथ को मजबूत करते हुए सारंगढ़ में दोबारा मुझे मौका देंगे जिससे पूरे विधानसभा का विकास हो अंत में ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष राकेश पटेल ने आभार व्यक्त किया और कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए आज बड़ी खुशी की बात है।मैं समस्त किसान भाइयों एवं क्षेत्रवासियों की तरफ से उपस्थित अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट करता इस अवसर पर दादू लाल साहू खजरी,रमाशंकर पटेल पठारी पाली,श्रवण थुरिया,श्रवण साहू सरपंच खजरी,अनिल साहू सरपंच प्रतिनिधि,धनुर्धर पटेल पूर्व सरपंच भड़ीसार लक्ष्मी साहू ,देव कुमार पटेल छतराम सिदार, केदालनाथ साहू, महेंद्र कुमार चौहान, तिलक कुमार नायक, रवि लाल बरिहा, मुरारी चंद्रा, कलाराम पूर्व सरपंच,छत राम साहू ,विशंभर साहू देवनारायण जयसवाल,मिठाई लाल साहू, महगू जायसवाल पिकरी, गौरी चंद्रा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।