विधायक उत्तरी जांगड़े ने परसदा बड़े,बरभांठा(अ),परसकोल,परसा पाली में लगाया जन चौपाल
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
विधायक उत्तरी जांगड़े ने परसदा बड़े,बरभांठा(अ),परसकोल,परसा पाली में लगाया जन चौपाल
विधायक ने स्व राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर किया नमन
सारंगढ न्यूज़/ ग्राम परसदा बड़े,बरभांठा(अ),परसकोल,परसापाली में छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सर्वप्रथम आज स्व राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर छाया चित्र में माल्या अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित नमन किया और उनकी शहादत को याद किये उसके बाद जन चौपाल लगाकर ग्रामीण जन से भेंट मुलाकात किये जहां गांव में प्रमुख रूप से राशन कार्ड,पेंशन की समस्याओं से अवगत हुए जिनका मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर त्वरित निराकरण किये व गांव की मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई एवम प्रदेश सरकार की योजनाओं को जानकारी दिए और अधिक से अधिक लाभ उठाने आह्वान किये उल्लेखनीय हो कि जन चौपाल के माध्यम से भेंट मुलाकात को अपार जनसमर्थन मिल रही है और ग्रामवासियों में ख़ुशी की लहर है अपने विधायक व जनप्रतिनिधियों को अपने बीच पाकर ग्रामीण जन उत्साहित है और अपनी अपनी समस्याओं को रख कर उसका निराकरण करा रहे है इस संदर्भ में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि जन चौपाल के माध्यम से भेंट मुलाकात की अभियान हमारे द्वारा चलाई जा रही है ग्रामीणों से रूबरू होकर उनके समस्याओं को मौके पर निराकरण कर रहे साथ ही शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने प्रयास जारी है हम जहाँ भी पहुँच रहे है ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधि उत्साह के साथ स्वागत अभिनंदन भी कर रहे जिसके लिए हम सदैव ऋणी रहेंगें इस भेंट मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार
,गौ सेवा आयोग सदस्य पुरूषोत्तम साहू जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका भारद्वाज ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ,जनपद सभापति जानकीदेवी ललित जायसवाल , जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज, सारंगढ़ युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ,कुशल साहू , सरपंच प्रतिनिधि परसदा बड़े भागीरथि यादव,परस कोल सरपंच जगबंधु,बरभांठा अ सरपँच अशोक कुर्रे,युवा नेता प्रवक्ता मुकेश साहू ,जोहित जांगड़े, अनुज महिलाने,सनत ,राम गिलास कुर्रे,अनिल,योगेश,
एवम स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।