CHHATTISGARHSARANGARH

विधायक उत्तरी जांगड़े ने 2 करोड़ 38 लाख के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को दी सौगात

Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज कटेली से केडार मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य 6.60 किमी, स्वीकृति राशी 238.240 लाख रु के भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगत दी है उल्लेखनीय हो कि लंबे समय से क्षेत्रवासी नाहर किनारे सड़क की मांग कर रहे थे जिसे विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े ने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विभागीय मंत्री से मांग रखी थी जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है आज भूमि पूजन के अवसर पर सर्वप्रथम विधायक उतरी जांगड़े ने एवं अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर कुदाली चला कर सड़क निर्माण श्री गणेश की आगे इसी कड़ी में कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरूषोत्तम साहू ने सम्बोधित किया और इस सड़क की निर्माण को क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताए और पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक जी का आभार प्रकट किए आगे कार्यक्रम को अनिका भारद्वाज ने भी सम्बोधित किया और सभी को बधाई दिए इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सम्बोधित किया और कहा कि आप सब क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग चली आ रही थी जो आज पूरी हुई है कांग्रेस पार्टी जो कहती है ओ करती है प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए थे सभी पूरे किया जा रहे भाजपा के शासन काल में 15 साल तक हम सब ठगे गए थे लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है पूरा छत्तीसगढ़ खुशहाल है और हमारी सरकार सभी वर्गों के हित के लिए कार्य कर रही है आप सब को आगे भी विधायक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है

सम्बोधन के अंतिम कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित किया और कहा कि आप सब द्वारा लगातार मुझसे सड़क बनाने मांग करते आ रहे थे जो आज पूरी हुई मेरे द्वारा लगातार मुख्यमंत्री जी से मांग की जा रही थी जिसे स्वीकृति प्रदान की गई सड़क के बनने से तो आप सब को आवागमन में सुविधा होगी स्कूली बच्चों को भी राहत मिलेगी आप सब का आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलती रही है आगे भी आप सब मुझ पर विश्वास बनाये रखना क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही होगी आप सब को बधाई साथ ही प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी एवम ग्रामीण एवम पंचायत मंत्री टी0एस0सिंहदेव जी को साधुवाद ज्ञापित करती हुँ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौ सेवा आयोग सदस्य श्री पुरुषोत्तम साहू जी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार जी, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री संजय दुबे जी,जिला पंचायत सभापति श्रीमती अनिका बिनोद भारद्वाज जी,जनपद उपाध्यक्ष श्री गनपत जांगड़े जी, जेल संदर्शक श्री राकेश पटेल जी,जनपद सदस्य श्री मालिक राम साहू जी जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री रामायण सिदार,जिला कांग्रेस सोसियल मीडिया अध्यक्ष श्री भूपेंद्र ठाकुर जी,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेन्द्र गुप्ता जी,ठेकेदार श्री अशोक केजरीवाल ,ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष बिनोद भारद्वाज,श्रवण थूरिया ,बोधराम साहू ,गनपत जायसवाल ज, अमित साहू , छेदीलाल सहनी जी, मेघनाथ वारे जी, संतराम साहू जी, गनपत साहू जी,गोल्डी लहरे जी,इंजीनियर अधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button