CHHATTISGARHSARANGARH
विधायक उत्तरी जांगड़े व अध्यक्ष सोनी बंजारे ने हजरत बाबा रहमत शाह की मजार में चादर संदल अदा की
“प्रखरआवाज@न्यूज़”
हजरत बाबा रहमत शाह की दरगाह में विधायक व नगर अध्यक्ष ने मजार में संदल चादर चढ़ाया उक्त कार्यक्रम में विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी न.पा.अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे न.पा. उपाध्यक्ष राम नाथ सिदार जी ए पार्षद गण किरण मल्होत्रा जी,सरिता गोपाल जी,सरिता चंद्राजी कमला निराला जी सुनील यादव जी, रामप्रसाद यादव, प्रतिनिधि गढ़ अजय बंजारे ,महेंद्र थवाइत , नंदू मल्होत्रा ,धीरज बहीदार ,गिरजा जायसवाल ,मोनू पटेल , धीरज कहार, वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,भूपेंद्र सिंह ठाकुर , शंकर देवांगन , खान बिरादरी से भाई अफरोज खान, भाई रज्जाक खान ,भाई समीर खान,भाई शाहजहां खान ,भाई रसूल खान भाई बाबू खान एवं सारंगढ़ के वरिष्ठ गणमान्य गण उपस्थित रहे।