विधायक प्रकाश नायक के जनसंपर्क को मिल रहा अपार समर्थन, वार्ड क्रमांक 7, 8 व 9 में हुआ ऐतिहासिक स्वागत
“प्रखरआवाज@न्यूज”
मुफ्त शिक्षा, बुजुर्ग युवा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली सरकार बनाएं – प्रकाश नायक
ग्रामीण अंचल में सुषमा प्रकाश नायक ने संभाली चुनाव कमान
रायगढ़ न्यूज़/ विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक प्रकाश नायक लगातार शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगो से भेट मुलाकात करते हुए प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवम घोषणाओं से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनाने अपील कर रहे है।इसी तारतम्य में विधायक द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 7, 8 व 9 में पहुंचे।जहा लोगो का भारी जनसमूह उनके साथ मौजूद रहा।वही लोगो द्वारा पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत सत्कार किया गया।साथ ही विधायक के आगमन पर ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ सभी वार्डो में उनका स्वागत सत्कार करते वार्डवासियो में भारी उत्साह देखने को मिला।
प्रदेश कांग्रेस की घोषणा से लोगो में उत्साह
गौरतलब हो कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा 5 वर्ष पूर्व चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को प्रदेश में सरकार बनते ही पूरा किया गया।वही एक बार फिर जहा कर्ज माफी के साथ ही साथ गैस सिलेंडर में 5 सौ रुपए सब्सिडी के साथ महिला समूहों के कर्जा माफी की घोषणा की गई है।वही दूसरी और शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने मुफ्त शिक्षा की घोषणा को लेकर आमजन में अपार उत्साह नजर आ रहा है।जिसका जीवंत उदाहरण विधायक प्रकाश नायक के जनसंपर्क अभियान के दौरान देखने को मिला। जहा वार्डवासियो ने न केवल विधायक का आत्मीय स्वागत सत्कार किया बल्कि उन्हें फिर से विधायक बनाने लोग संकल्पित नजर आए।
इनकी रही उपस्थिति –
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू, श्रीमती रुक्मणि साहू, विकास ठेठवार, शाखा यादव, अशोक थामस, नारायण घोरे दयाराम धुर्वे, रवि पांडे, आरिफ हुसैन, आशीष जायसवाल शेख ताजीम, राकेश पांडे, सोनू पुरोहित, असरफ खान, सत्य नारायण शर्मा, लाडले खान, वसीम खान, शारदा सिंह गहलोत, रितेश सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
सुषमा प्रकाश को मिल रहा बुजुर्गों का आशीर्वाद – रायगढ़ विधानसभा के ग्रामीण अंचल में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने चुनावी मैदान में कदम रखा है अपने पति प्रकाश नायक को जीत दिलाने और कांग्रेस की सरकार पुनः बनाने की मनसा से ग्रामीण अंचल में सुषमा नायक ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया। मतदाताओं के पैर छूकर उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की तो बुजुर्गों ने अपना आशीर्वाद दिया।
आज श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक जी ने गुडगहन(ऊपरपारा ) दर्रामुड़ा डिपापारा, दर्रामुड़ा बस्ती, गढ़उमरिया जामटिकरा, गढ़ उमरिया बोदा टिकरा, गढ़उमरिया उरांवपारा, गढ़ उमरिया सतनामी मोहल्ला, गढ़ उमरिया जगन्नाथ मंदिर, गढ़उमरिया कुरुपारा, गढ़ उमरिया आमामुडा, गढ़उमरिया आनंद डिपा, अमलीपाली, आमापाली, गढ़ उमरिया किनीपारा मैं जनसंपर्क कर भेंट मुलाकात किया गया l